दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DCW Cheif Swati Maliwal के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने कहा - अपना नारको टेस्ट करवाएं स्वाति

डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने कहा है कि स्वाति मालीवाल को अपना नार्को टेस्ट कराकर सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा है कि स्वाति मालीवाल का बयान पिता-पुत्री के रिश्ते पर आंच लाने वाला है.

DCW Cheif Swati Maliwa
DCW Cheif Swati Maliwa

By

Published : Mar 13, 2023, 12:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने कहा है कि स्वाति मालीवाल को अपना नार्को टेस्ट करवाना चाहिए और अपनी मानसिक स्थिति की जांच करवानी चाहिए. साथ ही उन्हें नार्को टेस्ट की रिपोर्ट सार्वजनिक भी करनी चाहिए. नवीन ने कहा कि स्वाति ने पहले उन्हें यह बताया था कि उनके पिता, उनकी मां व बहन से मारपीट करते थे. तब डरकर वह बेड के नीचे छुप जाती थीं. नवीन जयहिंद ने एक वीडियो ट्वीट कर के यह बातें कही हैं.

w

उन्होंने आगे कहा कि स्वाति मालीवाल को शोषण और यौन शोषण में अंतर समझना चाहिए क्योंकि कोई भी पिता अपनी बेटी के साथ ऐसा नहीं कर सकता. स्वाति के पिता का बहुत पहले निधन हो चुका है इसलिए अब वह अपनी सफाई देने के लिए तो नहीं आ सकते और न ही उनपर एफआईआर हो सकती है. इसलिए स्वाति को अपना नार्को टेस्ट करवाकर रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए. उन्होंने लिखा है कि, 'मैडम भूतों से भगवान लड़ लेंगे व सजा भी दे देंगे आप बस भेड़ियों से लड़ो. आपकी बात सच भी है तो शायद ये पूरा सच नही है क्योंकि शोषण और यौन शोषण में फर्क होता है. खुद का नार्को टेस्ट करवा कर सार्वजनिक करो ताकि पिता पुत्री के पवित्र रिश्ते पर आंच न आए और डॉक्टर से मेंटल हेल्थ चेक करवाओ.'

यह भी पढ़ें-DCW chief shocking revelations: स्वाति मालीवाल ने कहा- पिता ने किया मेरा यौन शोषण; मां व रिश्तेदारों की वजह से इस पीड़ा से बाहर निकल सकी

गौरतलब है कि शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान स्वाति मालीवाल ने कहा था कि उनके पिता उनका यौन शोषण करते थे. इससे परेशान होकर वह हमेशा यही सोचती रहती थीं कि वह किस तरह से इस मुसीबत से बाहर निकलेंगी. ऐसे बुरे वक्त में उनकी नानी, मां और मौसी ने उन्हें मुसीबत से बाहर निकालने में मदद की. स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा था कि महिलाओं को अपने ऊपर होने वाले किसी भी अत्याचार या शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-DCW Recruitment Irregularities: स्वाति मालीवाल को कोर्ट से राहत, आरोप तय करने के आदेश पर दिल्ली HC ने लगाई रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details