नई दिल्ली:नारायणा थाना के एसएचओ समीर श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर प्रमोद तोमर ने बताया कि इस कोरोना काल में कोरोना से ग्रसित लोगों और उनके परिजनों के लिए पुलिस की टीम मददगार बन रही है.
ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए नारायणा पुलिस आई आगे - नारायणा पुलिस ऑक्सीजन मदद
दिल्ली के नारायणा इलाके में पुलिस की टीम लगातार लोगों की मदद कर रही है और जरूरत के हिसाब से लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रही है.
नारायणा पुलिस
पुलिस की टीम लगातार दिन रात लोगों की मदद करने में लगी हुई है. साथ ही कई सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में समय रहते आक्सीजन की व्यवस्था की, जिससे कई लोगों की जान बच सकी है.
यहां पर हॉस्पिटल के साथ-साथ कई लोग जो अपने पेसेंट के लिए खाली सिलेंडर लेकर जाते हैं. उन्हें भी नारायणा थाने की टीम आक्सीजन मुहैया करा रही है. इस काम की वजह से आज लोग दिल्ली पुलिस को दिल की पुलिस बोल रहे हैं.