नई दिल्ली :आंकड़ों की माने तो एक हफ्ते के भीतर औसतन 6800 यात्रियों ने हर दिन नमो भारत की यात्रा की है. नमो भारत की एक ट्रिप के दौरान औसतन 60 यात्रियों ने यात्रा की है. एक ट्रिप के दौरान नमो भारत की सीटिंग कैपेसिटी की तुलना में तकरीबन 15 प्रतिशत लोग यात्रा कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2023 को देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत की सौगात देशवासियों को दी थी. नमो भारत का संचालन आम लोगों के लिए 21 अक्टूबर 2023 से शुरू हुआ. फिलहाल साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से दुहाई डिपो आरआरटीएस स्टेशन तक रैपिड रेल का संचालन हो रहा है. इसे प्रायोरिटी सेक्शन नाम दिया गया है. इस सेक्शन पर कुल पांच स्टेशन है. साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधार, दुहाई और दुहाई डिपो. वर्तमान में 17 किलोमीटर के सेक्शन पर रैपिड रेल का फर्राटा भर रही है.
17 घंटे नमो भारत का संचालनःगाजियाबाद में नमो भारत की शुरुआत होने के बाद केवल गाजियाबाद की ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लोग भी यात्रा करने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी नमो भारत में राइडरशिप काफी कम है. एनसीईआरटी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स के मुताबिक नमो भारत ट्रेन में कुल 6 कोच है. जिसमें 407 यात्री एक बार में बैठकर यात्रा कर सकते हैं. जबकि, एक बार में बैठकर और खड़े होकर कुल 1400 यात्री यात्रा कर सकते हैं. हर 15 मिनट में नमो भारत की सेवा है. सुबह 6 बजे से रात 11 तक कुल 17 घंटे नमो भारत का संचालन होता है. आना जाना जोड़कर औसतन रैपिड रेल 120 ट्रीप्स एक दिन में करती है.