दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्कूलों में सेंधमारी कर उड़ाया हजारों की एलईडी, आरोपी गिरफ्तार - पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

दिल्ली में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वो स्कूलों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं. इस क्रम में नजफगढ़ में चोर ने एक के बाद एक लगातार दो स्कूलों में सेंधमारी कर एलईडी और गैस सिलेंडर की चोरी को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

delhi news
सेंधमार को गिरफ्तार किया

By

Published : Oct 25, 2022, 10:46 PM IST

नई दिल्ली : नजफगढ़ पुलिस ने एक ऐसे सेंधमार को गिरफ्तार किया है, जिसने एक के बाद एक लगातार दो स्कूलों में सेंधमारी कर वहां से एलईडी और गैस सिलेंडर की चोरी को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई है. वह द्वारका मोड़ के निशांत पार्क इलाके का रहने वाला है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, उसके कब्जे से 72 हजार रुपये की दो एलईडी बरामद किया है. इस पर पहले से लूट और सेंधमारी जैसे दस आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी से नजफगढ़ पुलिस ने दो मामलों का खुलासा किया है. नजफगढ़ थाने की पुलिस को श्यान इंटरनेशनल स्कूल और होली वर्ल्ड स्कूल से सेंधमारियों की दो अलग-अलग शिकायतें मिली थी. जिसमें बताया गया कि श्यान इंटरनेशनल स्कूल से किसी ने दो गैस सिलेंडर और एक एलईडी चुरा लिया है, जबकि होली वर्ल्ड स्कूल से एक एलईडी चोरी हुई थी.

पुलिस टीम ने घटनास्थलों का मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की और सूत्रों को सक्रिय कर इस तरह के अपराध में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लग गई. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से इस वारदात में शामिल रहे आरोपी के अपने दोस्तों के साथ घासीपुरा के गंदा नाला रोड के पास मौजूद होने का पता चला. इस पर पुलिस ने घासीपुरा के गंदा नाला रोड पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की सतर्कता की वजह से कामयाब नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में पटाखा जलाने को लेकर विवाद, तीन राउंड चली गोलियां

पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारते हुए बताया कि श्यान इंटरनेशनल स्कूल और होली वर्ल्ड स्कूल से उसने दो एलईडी और गैस सिलेंडर को चुराया था. उसने बताया कि गैस सिलेंडर को एक हॉकर को बेच दिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जय विहार इलाके से दो एलईडी बरामद किया.

ये भी पढ़ें :50 से ज्यादा वाहन चोरी करने वाला कुख्यात गिरफ्तार, 6 मामलों का खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details