दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़ पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार, सामान बरामद - नजपगढ़ क्राइम समाचार

नजफगढ़ थाने की पुलिस को एक चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. साथ ही चोरी किए गए सामान को भी बरामद कर लिया है.

najafgarh police thief arrest
नजपगढ़ पुलिस गिरफ्तार

By

Published : Apr 16, 2021, 11:55 AM IST

नई दिल्लीः नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने घर से सामानों की चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किए गए सामानों को भी बरामद कर लिया है. डीसीपी द्वारका, संतोष कुमार मीणा के अनुसार नजफगढ़ थाने के टीम के एएसआई संजीव ने घर से सामानों की चोरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

नजफगढ़ पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बीट इंटेलिजेंस की सहायता से संदिग्ध की पहचान की और टेक्निकल सर्विलांस से आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से घर से चुराए गए 2 गैस सिलिंडर, वाटर मोटर, 3 साड़ी, 2 सूट, 1 जोड़ी पाजेब, 3 नोज पिन और 1 जोड़ी चुटकी बरामद कर लिया है. दोनों मोबाइल को बरामद कर लिया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज उर्फ काजू के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ का रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंः-डाबड़ी: नोटों के नकली बंडल दिखा असली गहने ठगने का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस आगे की जांच में जुट गई है और उस से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है. साथ ही पुलिस इस मामले में उसके साथी की तलाश में भी लगी है, जिससे जल्द से जल्द उसकी भी गिरफ्तारी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details