नई दिल्लीः नांगलोई थाने की पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में सालों से फरार चल रहे दाे भगौड़ों को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान लुधियाना के सुरजीत सिंह और कपूरथला के मनजीत सिंह के रूप में हुई है. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार लगातार फरार चल रहे और भगौड़ों की पकड़ के लिए एसीपी नांगलोई एम.के. मीणा की देखरेख में एसएचओ प्रभु दयाल के मार्गदर्शन में हेड कॉन्स्टेबल जसबीर और कॉन्स्टेबल रोहतास की टीम का गठन किया गया था.
भगौड़ों की पकड़ में लगी पुलिस लोकल इंटेलिजेंस सक्रिय कर आरोपियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी थी. इसी क्रम में पुलिस को आरोपी सुरजीत सिंह के बाहरी जिले में होने का पता चला. इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे हॉस्पिटल से दबोच लिया.
कनॉट प्लेस थाने में 1996 में दर्ज ठगी के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. लगातार फरार रहने की वजह से दिसंबर 1998 में पटियाला हाउस कोर्ट ने इसे भगौड़ा घोषित किया था.