दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नांगलाेई पुलिस ने दाे दशक से फरार चल रहे दाे बदमाशाें को दबोचा - लुधियाना का सुरजीत सिंह गिरफ्तार

नांगलोई थाने की पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में सालों से फरार चल रहे दाे भगौड़ों को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान लुधियाना के सुरजीत सिंह और कपूरथला के मनजीत सिंह के रूप में हुई है.

दबोचा
दबोचा

By

Published : Jun 13, 2022, 4:30 PM IST

नई दिल्लीः नांगलोई थाने की पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में सालों से फरार चल रहे दाे भगौड़ों को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान लुधियाना के सुरजीत सिंह और कपूरथला के मनजीत सिंह के रूप में हुई है. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार लगातार फरार चल रहे और भगौड़ों की पकड़ के लिए एसीपी नांगलोई एम.के. मीणा की देखरेख में एसएचओ प्रभु दयाल के मार्गदर्शन में हेड कॉन्स्टेबल जसबीर और कॉन्स्टेबल रोहतास की टीम का गठन किया गया था.

भगौड़ों की पकड़ में लगी पुलिस लोकल इंटेलिजेंस सक्रिय कर आरोपियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी थी. इसी क्रम में पुलिस को आरोपी सुरजीत सिंह के बाहरी जिले में होने का पता चला. इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे हॉस्पिटल से दबोच लिया.
कनॉट प्लेस थाने में 1996 में दर्ज ठगी के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. लगातार फरार रहने की वजह से दिसंबर 1998 में पटियाला हाउस कोर्ट ने इसे भगौड़ा घोषित किया था.

नांगलाेई पुलिस ने दाे भगौड़ों को गिरफ्तार किया

इसे भी पढ़ेंःयमुना खादर में एनकाउंटर के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, दो घायल

वहीं आईजीआई एयरपोर्ट थाने में 2002 में दर्ज ठगी के एक मामले में ट्रायल फेस नहीं कर फरार रहने की वजह से पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा 2004 में भगौड़ा घोषित किये गए आरोपी मंजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मंजीत काे उस वक्त दबोचा गया जब वह अपने दोस्त से मिलने पीरागढ़ी चौक पहुंचा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details