नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आजाद मार्केट की बेरी वाला बाग में CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. प्रदर्शन में गणतंत्र दिवस के मौके पर हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने शिरकत की और तिरंगा लहराया.
'जब तक CAA वापस नहीं हो जाता, हम एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे'
पुरानी दिल्ली के आज़ाद मार्केट इलाके में स्थित बेरी वाला बाग में CAA और NRC के विरोध में महिलाओं का शांति पूर्ण प्रदर्शन जारी है. इस बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शनकारियों ने तिरंगा लहराया और संविधान की प्रस्तावना पढ़ी.
मुस्लिम महिलाओं ने कहा CAA वापस लो
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और इंकलाबी नारे लगाए.
'एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे'
यहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध जताते हुए बड़ी ही धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया. प्रदर्शन कर रही सना जावेद चावला और अस्मा अंसारी ने कहा कि जब तक ये काला कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक हम 1 इंच भी पीछे हटने वाले नहीं है. हमारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा.