दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में मुस्लिम महिलाओं ने ज्वाइन की BJP, राष्ट्रीय महामंत्री बोले- लक्ष्य से दोगुने सदस्य हमारे साथ - ईटीवी भारत लाइव

दिल्ली के करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व पर सैकड़ों लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर bjp के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और बीजेपी दिल्ली प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ प्रभारी गुलशन गुनानी मौजूद रहे.

सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने ज्वाइन की BJP etv bharat

By

Published : Aug 3, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 9:48 PM IST

नई दिल्ली: करोल बाग में बीजेपी ने संगठन पर्व पर सदस्यता अभियान चलाया. जहां कई मुस्लिम महिलाओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान में दिल्ली के लिए जो लक्ष्य रखा गया था वो पूरा हो चुका है.

मुस्लिम महिलाओं ने ज्वाइन की बीजेपी

कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

दिल्ली के करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व पर सैकड़ों लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और बीजेपी दिल्ली प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ प्रभारी गुलशन गुनानी मौजूद रहे.

कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने बताया कि सदस्यता अभियान में दिल्ली के लिए जो लक्ष्य रखा गया था वह पूरा हो चुका है, उन्होंने कहा दिल्ली में लक्ष्य से दोगुना सदस्य बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.

लोगों ने थामा बीजेपी का हाथ

दिल्ली में सरकार बनाने का किया दावा
इस दौरान अरुण सिंह ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में 13,000 पोलिंग बूथ में से केवल 6 बूथों पर आम आदमी पार्टी बीजेपी से आगे रही, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में तीन चौथाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अब जागे हैं जब चुनाव नजदीक आ गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी डबल इंजन की सरकार चाहते हैं, जिसका मतलब है कि केंद्र के साथ-साथ दिल्ली में भी भाजपा सरकार बनाए, तभी दिल्ली का विकास होगा.

भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान 6 जुलाई को पूरे भारत में शुरू हुआ था जिसका समापन 10 अगस्त को होगा.

Last Updated : Aug 3, 2019, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details