नई दिल्ली: मोदी सरकार के लगातार प्रयास के बाद तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास हो गया. बिल पास होने पर मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर देखी जा रही है. तीन तलाक पीड़िता का कहना है कि तीन तलाक की वजह से कई मुस्लिम बेटियों की जिंदगी नरक बन गई है और उनका कोई सहारा नहीं था. वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर थे. तीन तलाक कानून बन जाने से मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक कुप्रथा का शिकार नहीं बनेगी.
तीन तलाक बिल पास होने से मुस्लिम महिलाओं ने जताई खुशी ट्रिपल तलाक से मुस्लिम महिलाएं खुश
तीन तलाक बिल पास होने पर पूर्वी दिल्ली की मुस्लिम महिला व ट्रिपल तलाक पीड़िता अपनी खुशी का इजहार करने के लिए पटपड़गंज से बीजेपी पार्षद व पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह के दफ्तर पहुंची और मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया. साथ ही मोदी सरकार का धन्यवाद भी किया.
'विदेश से फोन कर दिया तलाक'
इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए तीन तलाक पीड़िता ने कहा कि तीन तलाक की कुप्रथा से उनका जीवन नरक में तब्दील हो गया है. उनके पति ने उन्हें छोटी सी बात पर तीन तलाक दे दिया, अब वह बच्चों को पालने के लिए जद्दोजहद कर रही है. एक महिला ने बताया कि उनके पति ने विदेश से फोन कर तलाक दिया है. पीड़ित महिलाओं का कहना है कि मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक पर कानून बना कर मुस्लिम महिला को सम्मान दिया है.
'कांग्रेस ने मुस्लिम महिलाओं के साथ किया छल'
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक पर कानून बना कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिया है. मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में कई ऐसी महिलाएं हैं जो ट्रिपल तलाक का शिकार हुईं हैं. ट्रिपल तलाक बिल पास होने से उन महिलाओं में खुशी है. उन्हें लगता है कि जितना दर्द उन्होंने सहा है अब किसी और मुस्लिम महिला को इस दर्द ने नहीं गुज़रना पड़ेगा . बिपिन बिहारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मुसलमानों के साथ सिर्फ छल किया है. मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक की कुप्रथा को समाप्त किया है.