नई दिल्ली /नोएडा: नोएडा में एक महिला ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि युवक ने धर्म छुपाकर दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने थाना सेक्ट 39 में मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक ने उससे संपर्क किया. शुरुआती बातचीत में उसने अपने आपको हिंदू बताया. दोस्ती होते ही शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद महिला को जानकारी हुई कि खुद को हिंदू बताने वाले युवक का असली नाम वसीम है और वह मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखता है.
आरोपी ने महिला से अपने मुस्लिम होने की बात कई महीनों तक छिपा कर रखी थी. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने बातचीत बंद कर दी और महिला का नंबर ब्लॉक कर दिया. कुछ समय पहले आरोपी ने महिला को उसके खिलाफ जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.