दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Merry Christmas: मुस्लिम समुदाय ने पेश की भाईचारे की मिसाल, चर्च में आ रहे लोगों को बांटी चाय - sacred heart cathedral church

दिल्ली के डाकखाने स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च के बहार क्रिसमस के खास मौके पर मुसलमानों ने इस कड़के भरी ठंड में लोगों को गरमा गरम चाय बांटी. इन लोगों ने कहा की इस वक्त इंसानियत का संदेश फैलाने की जरूरत है.

muslim people distributed tea outside the church
चर्च के बहार मुसलमानों ने बांटी चाय

By

Published : Dec 25, 2019, 9:41 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 11:03 PM IST

नई दिल्ली: देश भर में जहां क्रिसमस की धूम गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना के साथ लोग मना रहे है. वहीं दिल्ली के डाकखाने स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च के बहार भी आपसी सौहार्द की एक अनोखी मिसाल देखने कि मिली जहां मुसलमानों ने सबको कड़ाके की ठंड में गरमा-गरम चाय बांटी.

दिल्ली में आपसी सौहार्द की दिखी मिसाल

सर्दी के मौसम में चाय बांट रहे हैं
परवेज अख्तर अपनी टीम के सदस्यों के साथ सर्दी को देखते हुए चाय बांट रहे हैं. उनका मानना है कि मौजूदा वक्त की अहम जरूरत है कि सभी धर्मों के लोग सारे त्यौहार एक साथ मनाएं. उन्होंने बताया कि जबरदस्त सर्दी को देखते हुए हमारी टीम ईसाई भाइयों को चाय बांट रही है जिससे इस सर्दी के मौसम में उनका ख्याल किया जाए.

इंसानियत के संदेश फैलाने की जरूरत
मोहम्मद याहिया हारून ने कहा कि मौजूदा वक्त की जरूरत है कि जो हमारी हजारों साल पुरानी गंगा-जमुनी तहजीब है उसको किसी तरह से बचाया जाए. हम समझते हैं कि इस तरह के कार्य कर के भाईचारे को बचाया जा सकता है. इसीलिए दूसरे समुदाय के लोगों के बीच आकर इंसानियत के संदेश को फैलाने की जरूरत है

Last Updated : Dec 25, 2019, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details