दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हर्ष विहार: सात महीने बाद पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार - हर्ष विहार में पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने सात महीने पहले हर्ष विहार इलाके में अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

murderer of wife arrested after seven months
सात महीने बाद पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2020, 8:06 PM IST

नई दिल्ली:क्राइम ब्रांच के इंटर स्टेट सेल की टीम ने 7 महीने पहले हर्ष विहार इलाके में हुई हत्या के मामले में वांटेड आरोपी आफताब को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. आफताब पर 20 हजार रूपए का इनाम भी रखा गया था.

सात महीने बाद पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
अवैध संबंध के शक में की थी पत्नी की हत्याडीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार, आफताब ने एक विधवा महिला से शादी की थी, लेकिन उसे महिला के किसी और से अवैध संबंध होने का शक था जिसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ और फिर आफताब ने उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. इसके बाद से ही हर्ष विहार पुलिस को आफताब की तलाश थी. नंद नगरी टोल के पास से किया गया गिरफ्तारक्राइम ब्रांच की इंटरस्टेट सेल को इसके बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद एसीपी संदीप लांबा की देख-रेख में इंस्पेक्टर नीरज चौधरी की टीम ने नंद नगरी टोल के पास ट्रैप लगाकर आफताब को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आफताब ने बताया कि वह ड्राइवर की नौकरी करते समय एक बदमाश से संपर्क में आया जो सेंधमारी और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. गैंग बनाने के लिए साथियों से मिलने आया था गाजियाबादआफताब दिल्ली से फरार होने के बाद राजस्थान के अजमेर में एक होटल में गार्ड की नौकरी कर रहा था और वहां चोरी की वारदातों को अंजाम देने का प्लान बनाने के लिए गाजियाबाद अपने साथियों से मिलने आया था. तभी क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details