नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में सितंबर 2022 की तुलना में सितंबर 2023 में 20% छुट के साथ संपत्ति कर अधिक वसूली की गई है. सितंबर 2022 में संपत्ति कर की वसूली लगभग 24 करोड़ 59 लाख थी. वहीं, इस वर्ष 39 करोड़ 77 लाख हुई है. नगर निगम द्वारा 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2022 तक लगभग 98 करोड़ की वसूली की गई. जबकि वर्ष 2023 में संपत्ति कर वसूली का ग्राफ बढ़ता दिखाई दे रहा है. जिसमें एक अप्रैल 2023 से 30 सितंबर तक 124 करोड़ की वसूली की गई है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 26% की संपत्ति कर वसूली में बढ़ोतरी हुई है.
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव के मुताबिक, बड़े बकायेदारों को टारगेट करते हुए उनसे कर वसूली बढ़ाई गई है. जिससे निगम की आय बढ़ी है. संपत्ति कर की वसूली के साथ-साथ करेत्तर से भी निगम की आय बढ़ी है. लगभग ढाई करोड़ की वसूली पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष अधिक की गई है.
गाजियाबाद में निगम ने टैक्स वसूली की बढ़ाई रफ्तार नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा टैक्स विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक संपत्ति कर वसूली के लिए निर्देश दिए हैं. अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को प्लानिंग कर ऐसे क्षेत्र जहां पर टैक्स लागू नहीं हुआ है वहां पर टैक्स लागू कराकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है. जोनल प्रभारी को नगर आयुक्त ने बड़े बकायदार से अधिक से अधिक वसूली करने के लिए योजना बनाने के लिए निर्देश किए हैं.
निगम की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास जारी निगम की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास की जा रही है. इसके चलते सितंबर में पिछले वर्ष के सापेक्ष अधिक संपत्ति कर वसूली की गई है. सितंबर में वसुंधरा जोन से लगभग 12 करोड़ की वसूली, मोहन नगर जोन से लगभग 6 करोड़ की वसूली, कवि नगर जोन से लगभग 9 करोड़ की वसूली, सिटी जोन के अंतर्गत संपत्ति कर से 8 करोड़ की वसूली की गई है. वहीं, विजयनगर जोन से 2 करोड़ की वसूली की गई है.
ये भी पढ़ें:
- Asia Pacific Cities Summit: मेयर शेली ओबेरॉय ने विदेश यात्रा की राजनीतिक मंजूरी के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
- गाजियाबाद में आरटीई के तहत निशुल्क दाखिला न देने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश