दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में अधिकारियों के साथ छठ घाट पहुंचे नगर आयुक्त, तैयारियों का लिया जायजा - गाजियाबाद में छठ पूजा

गाजियाबाद में छठ पूजा की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसको देखते हुए नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने गाजियाबाद के विभिन्न छठ घाटों की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने श्रद्धालुओं के आवागमन में मार्गों की सफाई, लाइटिंग, घाटों का सौंदर्यीकरण और घाटों पर सफाई व्यवस्था आदि कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है.

गाजियाबाद में अधिकारियों के साथ छठ घाटों पर पहुंचे नगर आयुक्त
गाजियाबाद में अधिकारियों के साथ छठ घाटों पर पहुंचे नगर आयुक्त

By

Published : Oct 25, 2022, 6:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पूर्वांचलियों की आस्था के महापर्व छठ पूजा में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में जो बड़े घाट हैं उनको दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है, जिससे समय पर उन घाटों को छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया जा सके.

मंगलवार को नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने जिले के विभिन्न छठ घाटों की व्यवस्था का जायजा लिया. शहर के समस्त छठ घाटों की मरम्मत में रंगाई पुताई का कार्य जोरों पर चल रहा है. छठ पर्व मनाने वालों से भी लगातार संपर्क रखते हुए कार्य कराया जा रहा है. अधिकांश पुरबिया समाज की समितियों ने नगर आयुक्त के माध्यम से अधिकारियों को छठ घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं करने के लिए अवगत कराया गया.

निगम से मिली जानकारी के मुताबिक, नगर आयुक्त ने श्रद्धालुओं के आवागमन में मार्गों की सफाई व्यवस्था, पूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त की व्यवस्था, मार्गों में प्रकाश व्यवस्था, छठ घाटों का सौंदर्यीकरण, छठ घाटों पर सफाई व्यवस्था, स्वच्छ पानी के टैंकरों की व्यवस्था, छठ घाटों पर शौचालय व्यवस्था आदि कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

गाजियाबाद में अधिकारियों के साथ छठ घाटों पर पहुंचे नगर आयुक्त

ये भी पढ़ें :कालकाजी में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर, घाटों का निर्माण शुरू

निगम अधिकारियों की जिम्मेदारी तय

हिंडन नदी छठ घाट जहां सबसे अधिक श्रद्धालु आते हैं, वहां पर विशेष सभी व्यवस्थाओं के साथ-साथ संबंधित अधिकारी को भी जिम्मेदारी दी गई है. ताकि लोगों को कोई असुविधा ना हो. इसके अलावा अन्य छठ घाटों पर भी नगर आयुक्त के निर्देशानुसार जोनल प्रभारी समेत कई अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रत्येक छठ घाट पर व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को छठ घाटों पर किसी प्रकार की असुविधा ना हो.



मंगलवार को नगर आयुक्त ने हिंडन छठ घाट, मोहन नगर छठ घाट, लाल कुआं स्थित छठ घाट, कवि नगर स्थित छठ घाट समेत अन्य छठ घाटों का जायजा लिया गया. इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, प्रकाश व्यवस्था के लिए योगेंद्र यादव, निर्माण टीम से देशराज व अन्य टीम उपस्थित रही.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details