नई दिल्ली/गाजियाबाद: पूर्वांचलियों की आस्था के महापर्व छठ पूजा में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में जो बड़े घाट हैं उनको दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है, जिससे समय पर उन घाटों को छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया जा सके.
मंगलवार को नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने जिले के विभिन्न छठ घाटों की व्यवस्था का जायजा लिया. शहर के समस्त छठ घाटों की मरम्मत में रंगाई पुताई का कार्य जोरों पर चल रहा है. छठ पर्व मनाने वालों से भी लगातार संपर्क रखते हुए कार्य कराया जा रहा है. अधिकांश पुरबिया समाज की समितियों ने नगर आयुक्त के माध्यम से अधिकारियों को छठ घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं करने के लिए अवगत कराया गया.
निगम से मिली जानकारी के मुताबिक, नगर आयुक्त ने श्रद्धालुओं के आवागमन में मार्गों की सफाई व्यवस्था, पूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त की व्यवस्था, मार्गों में प्रकाश व्यवस्था, छठ घाटों का सौंदर्यीकरण, छठ घाटों पर सफाई व्यवस्था, स्वच्छ पानी के टैंकरों की व्यवस्था, छठ घाटों पर शौचालय व्यवस्था आदि कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
ये भी पढ़ें :कालकाजी में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर, घाटों का निर्माण शुरू