नई दिल्ली: दिल्ली के केशवपुरम थाने में दो महिलाओं ने कई घंटों तक हंगामा किया. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं को त्रिनगर में दुकानदारों से मारपीट और पुलिस से बदसुलूकी करने के आरोप में थाने लाया गया था. जब पुलिस इन्हें अदालत ले जाने लगी तो इनमें से एक महिला जिप्सी से कूद गई और निर्वस्त्र होकर भागने लगी. तब पुलिस ने मजिस्ट्रेट से थाने में आकर मामले की सुनवाई करने के लिए अनुरोध किया. रात 7:30 बजे मजिस्ट्रेट के रीडर थाना पहुंचे. उन्होंने वीडियो कॉल किया. मजिस्ट्रेट ने वीडियो कॉल पर सुनवाई करते हुए दोनों को जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया. दोनों महिलाएं मां-बेटी है.
यह है पूरा मामला:त्रिनगर निवासी जे मिश्रा गुरुवार को अपने बच्चे को स्कूल से लाने गई थी. इसी दौरान त्रिनगर मार्केट के सामने 13 साल का एक लड़का उनका मोबाइल छीनने लगा. उन्होंने लड़के को डांटा तो थोड़ी ही दूर पर खड़ी उसकी मां और बहन आ गई और उनसे लड़ने लगी. आसपास के दुकानदारों ने हस्तक्षेप किया तो दोनों महिलाएं दुकानदारों पर बरस पड़ी. महिलाओं ने एक दुकान पर पत्थर चला दिया. इस दौरान महिलाओं के समर्थन में भी काफी लोग जुट गए. इसके बाद जे मिश्रा ने पीसीआर कॉल की. मौके पर पहुंची पुलिस से भी आरोपी महिलाएं बदसुलूकी करने लगी. इस पर पुलिस उन्हें थाने लेकर गई.
थाने में किया हंगामा:थाने लाने के बाद भी दोनों महिलाएं हंगामा करती रही. मेडिकल के लिए ले जाने पर अस्पताल में भी दोनों ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की. पुलिस जब उन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए थाने से ले जा रही थी तभी एक महिला जिप्सी से कूद कर अपने कपड़े उतारकर सड़क पर भागने लगी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उसे पकड़ा. महिला कपड़े तक पहनने को तैयार नहीं थी. इस पर पुलिस ने संबंधित मजिस्ट्रेट से थाने में आकर सुनवाई करने का अनुरोध किया. रात 7:30 बजे मजिस्ट्रेट ने वीडियो कॉल पर सुनवाई करते हुए महिलाओं को जमानत दे दी.