नई दिल्ली:आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी ने मंगलवार को 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (India International Trade Fair) में एनसीआरटीसी के प्रदर्शनी बूथ का उद्घाटन किया. इस दौरान एनसीआरटीसी (National Capital Region Transport Corporation) के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. भारत की प्रथम रीजनल रेल को लागू करने वाली संस्था, एनसीआरटीसी के इस प्रदर्शनी बूथ का डिज़ाइन आरआरटीएस की कम्यूटर-केंद्रित विशेषताओं पर केन्द्रित है.
एनसीआरटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक हॉल नंबर 5 में आयोजित एनसीआरटीसी के स्टॉल में इस न्यू-एज ट्रांसपोर्टेशन और इसकी कम्यूटर-केंद्रित सुविधाओं को देखने के लिए लोगों में बहुत उत्सुकता है. इस स्टॉल का मुख्य आकर्षण है, भारत की प्रथम रीजनल रेल के प्रथम यात्री बनने का मौका.
इसके लिए स्टॉल देखने आ रहे लोगों को केवल एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा जो उन्हें एक फॉर्म पर ले जाएगा, जिसमें दिए कुछ आसान सवालों के जवाब देने होंगे. एनसीआरटीसी इनमें से 20 भाग्यशाली लोगों का चयन करेगा, जिन्हें मार्च 2023 में प्रायोरिटी सेक्शन में आरंभ हो रहे आरआरटीएस के संचालन के समय प्रथम यात्री बनने का अवसर मिलेगा.