नई दिल्ली/गाजियाबाद:अयोध्या के राम मंदिर में पुजारी के रूप में चुने गए मोहित पांडे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें एक जोड़े की अश्लील तस्वीर को मोहित पांडे का बताकर साझा किया गया है. जांच करने पर पता चला कि यह तस्वीर फर्जी है. वहीं पुलिस इस बड़े घटनाक्रम में मोहित पांडे की फेक तस्वीरें साझा करने वाले आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
राम मंदिर के पुजारी के लिए सिलेक्ट मोहित पांडे की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल, फैक्ट चैक में निकली फर्जी - मोहित पांडे की वायरल हुई तस्वीर निकली फर्जी
Mohit Pandeys viral picture turned out to be fake: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को मोहित पांडे का बताकर साझा किया गया है. जांच में यह तस्वीर फर्जी पाई गई है. बता दें कि मोहित का चयन अयोध्या राम मंदिर में पुजारी के रूप किया गया है.
![राम मंदिर के पुजारी के लिए सिलेक्ट मोहित पांडे की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल, फैक्ट चैक में निकली फर्जी अयोध्या राम मंदिर में पुजारी के रूप में चुने गए मोहित पांडे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-12-2023/1200-675-20247204-thumbnail-16x9-rammandir.jpg)
Published : Dec 12, 2023, 2:40 PM IST
|Updated : Dec 12, 2023, 6:22 PM IST
आपको बता दें कि मोहित पांडे ने दूधेश्वर वेद विद्यापीछ में सात साल तक पढ़ाई की है. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे तिरुपति के कटेश्वर वैदिक विश्वविद्यालय चले गए थे. मोहित को 3000 लोगों के साक्षात्कार के बाद राम मंदिर में पुजारी के रूप में चुना गया है. जिनमें उनके अलावा 49 अन्य लोग भी शामिल हैं. चुने जाने के बाद मोहित और उनके अन्य साथियों को 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी.
- यह भी पढ़ें-राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में गाजियाबाद के श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के आचार्य करेंगे वेद पाठ
दूधेश्वर नाथ वेद विद्यालय के अध्यापकों का कहना है कि वैदिक विद्यालय में पढ़ते समय मोहित सबसे होनहार छात्रों में से एक थे. उनका दिमाग काफी ज्यादा तेज था. मोहित शुरु से भगवान श्री राम की सेवा करना चाहते थे. मोहित का अयोध्या राम मंदिर में पुजारी के रूप में चयन होने से पूरे गाजियाबाद के संत समाज और उनके परिवार में खुशी और गर्व का माहौल है.