नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के पतंग मार्केट में काफी सन्नाटा देखने को मिल रहा है, पतंग बाजार में रंग-बिरंगी पतंग तो देखने को मिल रही है लेकिन उनको खरीदने वाले बाजार का रुख नहीं कर रहे हैं. पतंग व्यापारियों को चिंता सता रही है कि इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की वजह से माल बिक पाएगा या नहीं.
पुरानी दिल्ली के हौज काजी स्थित पतंग मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है, बाजार में आकर्षक डिजाइन की चमकीली पतंग मौजूद हैं, लेकिन खरीदार बाजार से दूर हैं.
पतंग मार्केट में दूर-दूर तक ग्राहक नहीं
पतंग मार्केट की दुकानों में दुकानदार तो नजर आते हैं लेकिन दूर-दूर तक कोई ग्राहक नहीं दिख रहा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने पतंग मार्केट के दुकानदारों से बातचीत की. पतंग विक्रेताओं ने बताया कि इस साल स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और ईद-उल-जुहा एक साथ होने के कारण लोगों में पतंग को लेकर उत्साह कम हो गया है.