दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुबारकपुर डबासः मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने 7 साल के लापता बच्चे को परिवार से मिलाया - दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम

घर से लापता हो गए एक सात वर्ष के बच्चे को पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने परिवार से मिलाया. वह परेशान हालात में मुबारकपुर डबास में घूम रहा था.

Mobile Patrolling Team
मोबाइल पेट्रोलिंग टीम

By

Published : Feb 12, 2021, 12:04 AM IST

नई दिल्ली:पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक 7 साल के लापता बच्चे को परिवार के पास वापस पहुंचाया. दिल्ली पुलिस की इस पहल से परिवार के सदस्यों के चेहरे पर खुशियां देखने को मिली.

लापता बच्चा परिवार से मिला

परेशान हालत में घूम रहा था बच्चा
डीसीपी ईशा पांडे के अनुसार, हेड कांस्टेबल चंद्रभान और कांस्टेबल अनिल इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्हें मुबारकपुर डबास के एमसीडी प्राइमरी स्कूल के पास से एक लापता बच्चे के बारे में जानकारी मिली. जब पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, तो बच्चा कॉलर के साथ मौजूद था. पुलिस ने बच्चे से बात की, लेकिन वह घर का पता नहीं बता पाया. इसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने बच्चे को साथ में लेकर माता-पिता की तलाश शुरू कर दी.

ये भी पढ़ेंःनेशनल हेराल्ड मामला: सुब्रमण्यम स्वामी को क्रॉस-एग्जामिनेशन कराने का आदेश

प्रवेश नगर इलाके में मिला बच्चे का परिवार
जब पेट्रोलिंग टीम करीब आधे घंटे तक अनाउंसमेंट करते हुए मुबारकपुर डबास के प्रवेश नगर इलाके में पहुंची, तो बच्चे के अंकल अनाउंसमेंट सुनकर पीसीआर वैन के पास आए. उन्होंने बच्चे की पहचान कर ली. बच्चे ने भी अंकल को पहचान लिया. इसके बाद पीसीआर की टीम ने प्रेम नगर पुलिस की मौजूदगी में बच्चे को उनके हवाले कर दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details