दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'अयोग्य करार' दिए जाने के खिलाफ SC पहुंचे AAP से BJP में आए MLA देवेंद्र सहरावत

लोकसभा चुनाव से पहले देवेंद्र सहरावत और अनिल बाजपेई ने आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. अब विधायक देवेंद्र सहरावत ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

विधायक देवेंद्र सहरावत ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

By

Published : Jun 26, 2019, 1:14 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले विधायक देवेंद्र सहरावत ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. विधायक देवेंद्र सहरावत को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से अयोग्य करार होने का नोटिस दिया गया है.

लोकसभा चुनाव से पहले देवेंद्र सहरावत और अनिल बाजपेई ने आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने HC जाने की दी सलाह
बुधवार को जब वरिष्ठ वकील सोली सोराबजी ने इस याचिका पर सुनवाई करने के लिए मेंशन किया तो सुप्रीम कोर्ट ने पहले हाईकोर्ट जाने की सलाह दी. बाद में उनसे कहा कि सभी पक्षकारों को आप याचिका की प्रति उपलब्ध कराइए, हम इस बात पर विचार करेंगे कि इस याचिका पर सुनवाई करें या नहीं.

इसलिए पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
दोनों के बीजेपी में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने दोनों को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य करार देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा.

इसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष ने दोनों को नोटिस जारी कर जवाब देने का निर्देश दिया. विधानसभा अध्यक्ष के इसी नोटिस के खिलाफ दोनों विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details