दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Me Too: M J Akbar मानहानि मामले में नीलोफर का क्रॉस-एग्जामिनेशन पूरा - पत्रकार एमजे अकबर

गीता लूथरा ने नीलोफर से पूछा कि आपने प्रिया रमानी के इस कोर्ट में दर्ज बयान के बारे में कब पता चला. तब नीलोफर ने कहा कि हमने रमानी के बयान इस कोर्ट के पहले कहीं नहीं पढ़ा. हम मीडिया के जरिये इस केस को फॉलो कर रही थी.

एमजे अकबर मानहानि मामले में प्रिया रमानी और नीलोफर का क्रास-एग्जामिनेशन पूरा हुआ

By

Published : Nov 21, 2019, 5:36 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 8:10 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पत्रकार एमजे अकबर की ओर से पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मामले में आज दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में प्रिया रमानी और महिला पत्रकार नीलोफर वेंकटरमन का क्रॉस-एग्जामिनेशन पूरा कर लिया गया. दोनों का क्रास-एग्जामिनेशन एमजे अकबर की वकील गीता लूथरा ने किया. इस मामले पर अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी.


जमकर हुए सवाल-जवाब
गीता लूथरा ने नीलोफर से पूछा कि आपने प्रिया रमानी के इस कोर्ट में दर्ज बयान के बारे में कब पता चला. तब नीलोफर ने कहा कि हमने रमानी के बयान इस कोर्ट के पहले कहीं नहीं पढ़ा. हम मीडिया के जरिये इस केस को फॉलो कर रही थी. हमें ये नहीं पता कि कोर्ट की कार्यवाही को शब्दश: रिपोर्ट किया जा रहा है. लूथरा ने नीलोफर को एक प्रिंटआउट दिखाते हए पूछा कि क्या आपने इसे ट्वीट या रिट्वीट किया है. तब नीलोफर ने कहा कि हमने कोई ट्वीट या रिट्वीट नहीं किया है. मैं ट्वीटर जैसे प्लेटफॉर्म से पूरे तरीके से परिचित नहीं हूं. यह कहना गलत है कि हमने मीडिया में रमानी के बयानों को देखने के बाद उसी के मुताबिक अपना बयान दे रही हूं.

तब लूथरा ने कोर्ट की कार्यवाही के सीधे प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की. जब एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेटे विशाल पाहूजा ने कहा कि क्या इस संबंध में कोई आवेदन दिया है. उसके बाद जज ने रिपोर्टर्स को नोट्स लेने की अनुमति दी.

नीलोफर वेंकटरमन का बयान
पिछले 25 अक्टूबर को नीलोफर वेंकटरमन ने अपना बयान दर्ज कराया था. नीलोफर ने प्रिया रमानी के बयानों का समर्थन करते हुए कहा था कि वह रमानी को पिछले 30 सालों से जानती है. नीलोफर ने बताया था कि दिसंबर 1993 में प्रिया रमानी ने उसे फोन किया और बताया कि एशियन एज में इंटरव्यू के लिए उसे एमजे अकबर ने होटल ओबेराय में बुलाया. वो शाम छह बजे मेरी मां के दफ्तर आई. वहां से वे ओबेराय होटल पहुंचे. जब रमानी होटल के अंदर चली गई तो मैं अपने घर चली गई. रात में डिनर के समय रमानी ने मेरे लैंडलाइन पर फोन किया जिसमें वो घबराई हुई लग रह थी. मैं ने पूछा था कि वो घबराई हुई क्यों लग रह है तो उसने बताया कि जैसा हमने सोचा था वैसा इंटरव्यू नहीं हुआ. नीलोफर ने बताया था कि उसे रमानी ने बताया कि कैसे उसे अल्कोहल पीने के लिए ऑफर किया गया और पुराने हिन्दी गाने गुनगुनाए गए. रमानी ने नीलोफर को बताया था कि कैसे दो लोगों के बैठने के सोफे में एमजे अकबर ने उसे रमानी को अपनी बगल में बैठने को कहा. नीलोफर ने कहा था कि रमानी ने जो बताया वो इतना विचित्र वर्णन था कि वो मुझे आज भी याद है.

Last Updated : Nov 21, 2019, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details