नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी कीर्ति नाम की बीटेक की छात्रा की मोबाइल स्नेचिंग के दौरान हत्या का मामला थमा भी नहीं है कि एक और लाइव सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें रिहायशी इलाके में दूध लेकर लौट रही महिला के कान के कुंडल छीन लिए गए. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.
मामला 30 अक्टूबर का है. शाम करीब 5:00 बजे इलाके में रहने वाली महिला दूध लेकर घर लौट रही थी. इस दौरान बाइक सवार बदमाश आते हैं और पीछे बैठा हुआ बदमाश महिला के कान के कुंडल छीनकर फरार हो जाता है. महिला कुछ समझ पाती उससे पहले बदमाश पलक झपकते ही गायब हो जाता है. हालांकि महिला ने भागने की कोशिश भी की. इस वारदात का पता पुलिस को नहीं चल पाया और बदमाश आसानी से फरार हो गए. अब इसका सीसीटीवी फूटेज सामने आया है.