नई दिल्ली:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मिर्ज़ा जावेद अली ने कोविड की बिगड़ती स्थिति को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल को ज्ञापन सौंपा. मिर्ज़ा जावेद अली ने कहा कि मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल से मांग की है कि राउज़ एवेनियो स्कूल और शहनाई बैंक्विट हाल में जो कोविड सेंटर बनाए गए हैं, वहां पुरानी दिल्ली वालों को पहले भर्ती किया जाए. उन्होंने कहा कि LNJP और पंत हॉस्पिटल में पुरानी दिल्ली वालों के लिए कहीं कोई कोटा सिस्टम नहीं है. जबकि करीब होने की वजह से सबसे पहले उनको अधिकार मिलना चाहिए.
मिर्जा जावेद ने कहा LNJP और पंत हॉस्पिटल में पुरानी दिल्ली वालों के लिए कहीं कोई कोटा सिस्टम नहीं है. उपराज्यपाल को दिए कई सुझाव
मिर्ज़ा जावेद अली ने कहा कि मैंने अपने पत्र में उपराज्यपाल को ये भी सुझाव दिया है कि अजमेरी गेट पर स्थित एंग्लो अरेबिक स्कूल और लाल कुआं पर स्थित जीनत महल स्कूल को भी कोविड केयर सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाए.
उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की स्थिति बहुत खराब है. जबकि राज्य और केंद्र सरकारें एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. लोगों के मरने की संख्या बढ़ रही है. शमशान घाट में जगह नहीं है, कब्रिस्तान में जगह नहीं है. लंबी लंबी लाइनें लगी हैं. लोगों को अंतिम संस्कार के लिए भी घंटों इंतिज़ार करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की खराब स्थिति को देखते हुए आज हम यहां उपराज्यपाल को सुझाव पत्र देने आए हैं.