दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मटिया महल विधानसभा: कांग्रेस उम्मीदवार मिर्जा जावेद अली ने भरा नामांकन - delhi elections 2020

मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी मिर्जा जावेद अली ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मीम अफजल भी मौजूद रहे.

mirza javed ali filed nomination from matiy mahal for delhi assembly election 2020
मिर्जा जावेद अली ने मटिया महल से भरा नामांकन

By

Published : Jan 21, 2020, 5:59 PM IST

नई दिल्ली:मंगलवार को मटिया महल विधानसभा से मिर्जा जावेद अली ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग उन्होंने इलाके का दौरा किया और जन संपर्क अभियान भी चलाया. इस मौके पर उनके साथ पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मीम अफजल भी मौजूद रहें.

मिर्जा जावेद अली ने मटिया महल से भरा नामांकन

'हम जीत को लेके पूरी तरह अश्ववास्त हैं'
ईटीवी भारत से बातटीत करते हुए मिर्जा जावेद अली ने कहा कि आज कांग्रेस कार्यकर्ता जोश और उल्लास से भरे है. आम आदमी पार्टी की पूरी टीम निगम पार्षद सहित कांग्रेस में शामिल हो चुकी है. हम जीत को लेकर पूरी तरह से अश्ववास्त हैं.

'विकास और शिक्षा के मुद्दे सर्वप्रथम'
उन्होंने कहा कि विकास और शिक्षा के मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. यहीं दो मुद्दे हमारे लिए सर्वप्रथम हैं.

ये कार्यकर्ता रहें मौजूद
नामांकन में कांग्रेस के निगम पार्षद राकेश कुमार, सीता राम बाजार से निगम पार्षद सीमा ताहिरा, पूर्व निगम पार्षद रमेश दत्त सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details