नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में गर्मी के तेवर सख्त होने लगे हैं. आज दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में दोपहर में लू चल सकती है. मौसम विभाग द्वारा लू का अलर्ट जारी किया गया है. आज आसमान साफ रहेगा. जिसकी वजह से तापमान में इजाफा होगा. पिछले साल की अगर बात करें तो 2022 में 9 अप्रैल से दिल्ली एनसीआर में लू चलनी शुरू हो गई थी. फिलहाल तपिश भरे दिन लोगों के लिए मुश्किल पैदा कर रहे हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग इलाके में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस, पालम में 39 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 39.4 डिग्री सेल्सियस, रिज में 40.8 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.