नई दिल्ली:अध्यात्मिक गुरु और ज्योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा के मुताबिक, 14 अप्रैल 2023 को सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं. मेष राशियों में सबसे पहली राशि है और मेष राशि को सूर्य की उच्च राशि का दर्जा प्राप्त है. कुंडली में सूर्य उच्च अथवा मेष राशि का होता है तो व्यक्ति प्रतिभाशाली और महत्वकांक्षी होता है. 14 अप्रैल को सूर्य मेष संक्रान्ति में लगभग 3 बजे आकर मल मास की समाप्ति करेंगे. गत एक माह से सूर्य मीन राशि में चल रहे थे, जिसमें शुभ मुहूर्त विवाह, गृह प्रवेश, नींव पूजन आदि शुभ मुहूर्त बंद थे. सूर्य की सक्रांति जब मेष राशि आती है तो मलमास समाप्त होता है. शुभ कार्य आरंभ हो जाते हैं.
2 मई तक नहीं होंगे शुभ कार्य:14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में आ जाएंगे और शुभ कार्य के शुभारंभ करेंगे. लेकिन वर्तमान में गुरु अस्त चल रहे हैं और गुरु या शुक्र अस्त की अवधि में शुभ कार्यों का मुहूर्त नहीं होता. इसलिए 30 अप्रैल को बृहस्पति उदय होंगे. उसके पश्चात 3 मई से सभी शुभ कार्य जैसे विवाह, गृहारंभ मुहूर्त, नींव पूजन, गृह प्रवेश आदि कार्य आरंभ हो जाएंगे. जब मेष सक्रांति में सूर्य प्रवेश करते हैं तो यह सूर्य का उत्सव होता है. इस दिन विशेष रूप से सूर्य भगवान की पूजा करनी चाहिए. प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर शुद्ध होकर गायत्री मंत्र का जाप करें अथवा आदित्य हृदय स्तोत्र, सूर्य चालीसा का पाठ करें. भगवान सूर्य को निमित्त रोली, अक्षत, पुष्प, मिष्ठान, दूध, दही शहद गंगाजल आदि से पूजन करें.
गंगा स्नान का विशेष महत्व:मेष सक्रांति में गंगा स्नान करने का भी बहुत बड़ा महत्व है. लाखों भक्त गंगा आदि पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. यदि आपको गंगा अथवा तीर्थ स्थान में जाने का अवसर न मिले तो घर पर ही स्नान वाले जल में गंगा जल मिलाकर स्नान करें तो वही पुण्य फल प्राप्त होता है.