नई दिल्लीःसेंट्रल दिल्ली के मधु विहार वार्ड में पिछले काफी समय से पीने के पानी और सीवर के ओवरफ्लो होकर बहने की समस्या बनी हुई है. इसकी लगातार शिकायतों के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि, यहां के लोग इस समस्या से काफी परेशान हैं.
मधु विहार में पीने के पानी और सीवर की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को दिया ज्ञापन - मधु विहार के प्रधान रणबीर सोलंकी
मधु विहार वार्ड के लोगों ने मंगलवार को अपनी समस्याओं को लेकर अफसरों को ज्ञापन सौंपा. इसमें पीने के पानी और सीवर की समस्याओं से छुटकारा दिलाने की मांग की गई है.
![मधु विहार में पीने के पानी और सीवर की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को दिया ज्ञापन पीने के पानी और सीवर की समस्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17262256-230-17262256-1671545198196.jpg)
लोगों की इस समस्या के समाधान के लिए मधु विहार के प्रधान रणबीर सोलंकी ने क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन अधिकारी को दिया. इसमें जल्द से जल्द लोगों को इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने की मांग की गई.
गौरतलब है कि मधु विहार के सातों ब्लॉकों में नई सीवर लाइन डाली गई है, जो कामयाब नहीं है. सही ढंग से सीवर के पानी का निस्तारण नहीं होता और कहीं भी सीवर फ्लो हो जाता है. अब जब गलियां और सड़कें बन रही है तो सीवर का ओवरफ्लो लोगों से लेकर काम करने वालों को भी परेशान कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः प्रदूषण नियंत्रण के लिए अगले 10 दिन तक 'एंटी ओपन बर्निंग स्पेशल कैंपेन' चलाने के निर्देश
मधु विहार वार्ड में सीवर के लगातार ओवरफ्लो होने से रोकने एवं पीने के पानी की नई पानी की पाइपलाइन डलवाने और सीवर की सफाई के मामलों को लेकर प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिया.
प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि इस बाबत वे जल बोर्ड के सभी आला अफसरों को कई बार लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी भी मामला वैसा ही है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, दिल्ली जल बोर्ड पी कृष्णमूर्ति, सौरभ भारद्धाज, उपाध्यक्ष दिल्ली जल बोर्ड, मुख्य अभियंता दिल्ली जल बोर्ड से लेकर अन्य सभी अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई है. इससे मधु विहार की जनता को स्थायी समाधान मिल सके.