दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन से बेरोजगार बैठे मीट कारोबारियों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार - delhi unlock 2

दिल्ली मीट मरचेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार के सामने अपनी परेशानी रखी है. प्रेस वार्ता में बोलते हुए अरशद हबीब ने कहा कि लॉकडाउन को 3 महीने से ज्यादा समय हो चुके हैं. आवश्यक सेवाओं में आने वाली सभी मंडियां खोली गईं, लेकिन बकरा मंडी आज तक बंद है और इससे जुड़े लाखों लोग बेरोजगार बैठे हैं.

delhi meat merchants
दिल्ली मांस व्यापारी संघ

By

Published : Jul 8, 2020, 10:18 AM IST

नई दिल्ली: अनलॉक 2 चल रहा है लेकिन आज भी मीट कारोबारी स्लाटर हाउस बंद से बेरोजगार बैठे हैं. इस संबंध में दिल्ली मीट मरचेंट एसोसिएशन लगातार निगम से स्लाटर हाउस खोलने की गुहार लगा चुकी है. लेकिन निगम की तरफ से कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिल रहा है.

मीट कारोबारी संघ की प्रेस वार्ता

इस संबंध में एक बार फिर दिल्ली मीट मरचेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार के सामने अपनी परेशानी रखी है. इसके लिए कसाब पुरा स्थित एसोसिएशन के ऑफिस में प्रेस वार्ता आयोजित की.

3 महीने से बेरोजगार बैठे हैं मीट व्यापारी

प्रेस वार्ता में बोलते हुए अरशद हबीब ने कहा कि लॉकडाउन को 3 महीने से ज्यादा समय हो चुका है. आवश्यक सेवाओं में आने वाली सभी मंडियां खोली गईं, लेकिन बकरा मंडी आज तक बंद है और इससे जुड़े लाखों लोग बेरोजगार बैठे हैं. जिनमें मजदूर, दुकानदार, चमड़े का कारोबार करने वाले सभी बेरोजगार बैठे हैं और भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं.

'MCD से मिला सिर्फ आश्वासन'

उन्होंने कहा कि फल मंडी, सब्जी मंडी, मछली मंडी के साथ मुर्गा मंडी सब लॉकडाउन के दौरान खुली रहीं, लेकिन बकरा मंडी को बंद रखा गया. अरशद हबीब ने कहा कि इस सिलसिले में हमने केंद्र से लेकर दिल्ली सरकार और एमसीडी तक पत्र लिखा है. हमे आश्वासन मिले है, लेकिन राहत कहीं से नहीं मिली.

मीट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि हमें सूत्रों से पता चला है कि स्लाटर हाउस चलाने वाली कंपनी के साथ ईडीएमसी के साथ समझौते में कुछ अड़चने हैं जिसकी वजह से बकरा मंडी को बंद रखा गया है. हमारी सरकार से मांग है कि दूसरी मंडियों की तरह बकरा मंडी को भी तुरंत खोलने की अनुमति दी जाए. ताकि लाखों लोग जो बेरोजगार हैं और भुखमरी की कगार पर हैं उन्हें राहत मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details