नई दिल्ली:राजधानी में हर महीने गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह होना जरूरी है, जिससे गाड़ियां चोरी न हों. ऐसी ही समस्या से पश्चिमी दिल्ली स्थित जनकपुरी ए5ए ब्लॉक के रेजिडेंट्स के सामने बनी हुई थी, जिसके लिए यहां लोग लंबे समय से स्थानीय पार्षद से पार्किंग बनवाने की मांग कर रहे थे. हालांकि देर से ही सही, लेकिन एमसीडी और स्थानीय निगम पार्षद उर्मिला चावला ने लोगों की इस समस्या पर ध्यान दिया, जिसके बाद यहां पर अब एमसीडी ने पार्किंग बनाने का काम शुरू कर दिया है.
जनकपुरी के ए5ए ब्लॉक में पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस ब्लॉक के 400 घरों के लोग, लंबे समय से पार्किंग बनाए जाने की मांग कर रहे थे, क्योंकि उन्हें अपनी गाड़ियों को पार्क करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था. इसपर संज्ञान लेते हुए स्थानीय निगम पार्षद उर्मिला चावला ने पार्किंग बनवाने के कार्य की शुरुआत करवाई. इससे स्थानीय लोगों में खुशी का महौल है.