नई दिल्ली:दिल्ली को स्वच्छ रखने की पहल में क्षेत्र में साफ सफाई को बढ़ावा देने और प्लास्टिक की थैलियों एवं रोजमर्रा प्रयोग में लाए जाने वाले हानिकारक वस्तुओं के खिलाफ, द्वारका सेक्टर 4 में एमसीडी उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्थानीय आरडब्ल्यूए के सदस्यों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया.
उपायुक्त ने द्वारका सेक्टर 4 में आरडब्ल्यूए के सदस्यों, क्षेत्र के समस्त आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों एवं अन्य लोगों के साथ एक सभा आयोजित की. इसमें उन्होंने लोगों से अपील की, कि प्लास्टिक की थैलियों एवं रोज उपयोग कर फेंके जाने वाले सामानों का बहिष्कार करें. साथ ही दुकानदार भी इन्हे ना बेचें. इस अभियान के समर्थन में लोगों ने भी उनका साथ दिया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लस्टिक उत्पादों के इस्तेमाल से लोगों को बचना चाहिए. इस दौरान पालम 360 गांव के प्रधान सुरेंद्र सिंह सोलंकी, आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान, राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलंकी तथा सेक्टर 4 के निगम पार्षद रामनिवास गहलोत सहित क्षेत्र के सभी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद रहे.