दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

माता सरोज जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट ने गरीबों को बांटे कंबल और शॉल - अध्यक्ष मनोज जिंदल

दिल्ली के माता सरोज जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से गरीब लोगों को कंबल और शॉल वितरित बांटे गए. इस दौरान उन्होंने बॉडी बिल्डिंग, स्वास्थ को लेकर अलग-अलग तरह की कैटेगरी में लोगों को सम्मानित किया.

Mata Saroj Jindal Charitable Trust distributed blankets and shawls among the poor
संस्था ने बांटे गरीबों में कंबल और शॉल

By

Published : Dec 16, 2019, 9:02 AM IST

नई दिल्ली: माता सरोज जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से गरीबों को कंबल और शॉल वितरित किए गए. मौके पर हजारों की संख्या में गरीब लोग कंबल और शॉल लेने पहुंचे साथ ही संस्था ने उन लोगों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में सराहनीय काम किए हैं.

ट्रस्ट ने बांटे कंबल और शॉल

बॉडी बिल्डिंग स्वास्थ और अलग-अलग तरह की कैटेगरी में लोगों को सम्मानित किया गया.

'जरूरत पड़ी तो करूंगा जनता का प्रतिनिधित्व'
इस संस्था के अध्यक्ष मनोज जिंदल ने कहा कि उनका मकसद ही हमेशा से सेवा करना रहा है. वह हमेशा से ही गरीबों की सेवा करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. अगर फिर भी जरूरत पड़ी तो वह जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं क्योंकि दिल्ली में आम चुनाव नजदीक हैं.

ऐसे में इस कार्य को एक चुनावी सभा के तौर पर भी देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्टी उन्हें अपने टिकट पर चुनाव लड़ाना चाहती है तो वह उसका स्वागत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details