दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Exclusive: लव-कुश रामलीला में मनोज तिवारी निभाएंगे अंगद का किरदार - शिव पार्वती विवाह

29 अप्रैल से 9 अक्टूबर तक लाल किला मैदान में भव्य रामलीला का आयोजन होगा. जिसमें बॉलीवुड समेत कई राजनीतिक हस्तियां भी किरदार निभाते हुए नजर आएंगी.

अशोक अग्रवाल की ईटीवी भारत से बातचीत etv bharat

By

Published : Sep 26, 2019, 3:46 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 3:56 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी-लव कुश रामलीला कमेटी एक बार फिर भव्य रामलीला का आयोजन करने जा रही है. 29 अप्रैल से 9 अक्टूबर तक लाल किला मैदान में इस भव्य रामलीला का आयोजन होगा. जिसमें बॉलीवुड समेत राजनीतिक हस्तियां भी कई किरदार निभाते हुए नजर आएंगी और खास बात यह है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी इस रामलीला में अंगद के किरदार में नजर आएंगे.

लव-कुश रामलीला कमेटी के चेयरमैन अशोक अग्रवाल से ईटीवी भारत की खास बातचीत

भव्य होगी इस बार की रामलीला

लव-कुश रामलीला कमेटी के चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि इस बार की रामलीला पिछले बार से भी ज्यादा भव्य होने वाली है, जिसके लिए कमेटी की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई है.

'भव्य होगा शिव पार्वती विवाह'

अशोक अग्रवाल ने बताया कि जो सबसे पहले रामलीला में सीन दर्शाया जाता था, वह होता है शिव पार्वती विवाह, जिसे बेहद ही खास तरीके से तैयार किया जा रहा है. क्योंकि इस बार का शिव पार्वती विवाह बेहद ही भव्य होने वाला है, जिसमें एक साथ डेढ़ सौ कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

'लेजर लाइट का इस्तेमाल'

उन्होंने बताया कि हर बार लव-कुश रामलीला में जो सबसे ज्यादा खास होता है, वह रामलीला का स्क्रीनप्ले होता है और इस बार स्क्रीनप्ले में काफी भव्य तैयारी की गई है, जिसके लिए लेजर लाइट का भी इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही रामलीला में होने वाले राम सीता विवाह को भी काफी भव्य तरीके से दर्शाया जाएगा, जिससे कि वह एक असली विवाह की तरह ही लगे.

'तैयार किए गए हैं अलग-अलग गाने'

अशोक अग्रवाल ने बताया कि रामलीला में इस बार अलग-अलग स्टेज काफी भव्य तरीके से तैयार किए गए हैं. इसके अलावा हर एक सीन के लिए अलग-अलग गाने भी बनाए गए हैं. करीब 25 से ज्यादा गानों को तैयार किया गया है और हर एक किरदार के लिए एक सिंबल भी तैयार किया गया है.

'1200 कलाकार निभाएंगे किरदार'

रामलीला कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि इस बार रामलीला में करीब 1200 कलाकार रोल निभाएंगे, जिसमें अहम किरदार राम- गगन मलिक, लक्ष्मण- मोहित, सीता- अंजना सिंह, हनुमान- निर्भय यादव,रावण- अवतार गिल निभा रहे हैं. यह पांच अहम किरदार होंगे, इसके अलावा बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां भी इसमें कई किरदार निभाते हुए नजर आएंगी.

सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम

उन्होंने कहा कि इस रामलीला को देखने के लिए कई राज्यों से लोग आते हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए लव-कुश रामलीला की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अग्रवाल ने बताया कि इस बार 1000 तक वॉलिंटियर रामलीला के दौरान मैदान में मौजूद होंगे. जो लोगों पर और आसपास की गतिविधियों पर ध्यान रखेंगे. इसके अलावा सुरक्षा को लेकर भी दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : Sep 26, 2019, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details