दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव: AAP प्रत्याशी प्रह्लाद सिंह साहनी के लिए वोट मांगने पहुंचे सिसोदिया - delhi election news

शनिवार को चांदनी चौक विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रह्लाद सिंह साहनी के लिए वोट मांगने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मजनू का टिला पहुंचे. उनका इस दौरान समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दोनों पार्टियों को जुमलों की सरकार बताया.

manish sisodia asked public to vote for prahlad singh sahni
प्रह्लाद सिंह साहनी के लिए वोट मांगने पहुंचे सिसोदिया

By

Published : Jan 25, 2020, 11:38 PM IST

नई दिल्ली: चांदनी चौक में आजकल चुनावी हलचल खूब देखने को मिल रही है. दिल्ली में चुनाव होने में अब केवल दो हफ्ते का समय बाकी है. ऐसे में तमाम प्रत्याशी अपना अधिकतर समय जनता का समर्थन हासिल करने में लगा रहे हैं.

प्रह्लाद सिंह साहनी के लिए वोट मांगने पहुंचे सिसोदिया

शनिवार को चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र के मजनू का टीला इलाके में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आप पार्टी प्रत्याशी प्रह्लाद सिंह साहनी के लिए वोट मांगने पहुंचे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. साथ ही 'विश्व प्रसिद्ध शिक्षामंत्री, जिंदाबाद-जिंदाबाद' के नारे लगाए.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों में खूब जोश भरा और इलाके के लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की.

'5 सालों में ही सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर दिया'
जनसभा के दौरान 'आप' प्रत्याशी प्रह्लाद सिंह साहनी ने कहा कि मैं चांदनी चौक विधानसभा सीट से 4 बार विधायक चुना गया लेकिन फिर भी मैं सरकारी स्कूलों की मरम्मत नहीं करा पाया जबकि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केवल 5 सालों में ही सरकारी स्कूलों को पूरी तरीके से बदल दिया. उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोलते हुए दोनों पार्टियों को जुमलों की सरकार बताया.

चांदनी चौक विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. चुनावी मुकाबला इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details