दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के फुटबॉल मैदान पर खेली जा रही सीनियर नेशनल महिला फुटबाल चैंपियनशिप ग्रुप ए में शुक्रवार का मैच मेजबान उत्तर प्रदेश बनाम मणिपुर के बीच खेला गया. मैच शुरू होते ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से सुसज्जित मणिपुर की टीम छोटे-छोटे पास से उत्तर प्रदेश के ऊपर आक्रमण कर रही थी. खेल के 7 और 12 मिनट में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नगुगामा बाला देवी ने दो गोल कर मणिपुर को दो 2-0 की बढ़त दिला दी. वहीं, नूराम प्रियंका देवी ने 20 मिनट में गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया.
खेल के 32 और 37 मिनट में मणिपुर की दांगमे ग्रेस ने गोल कर स्कोर 5-0 कर दिया. मणिपुर की हेरुग जमा दया देवी ने खेल के 45 मिनट में गोल कर मणिपुर के लिए छठा गोल एवं अपना दूसरा गोल किया. मध्यांतर की सीटी बजने पर मणिपुर की टीम 6-0 से आगे थी. दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही मणिपुर की टीम ने आक्रामक बनी रही. इसके चलते खेल के 53 मिनट में ग्रेस ने गोल कर मणिपुर की बढ़त 7-0 कर दी.
मीडिया पार्टनर आईसीसीपीएल के मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता ने बताया कि खेल के 71 मिनट में केशुमा यूम मारगेट देवी ने गोल कर मणिपुर का स्कोर 8-0 कर दिया. अंतिम सीटी बजने पर मणिपुर की टीम 8-0 से विजयी रही. मणिपुर ने अपने तीनों मैच जीत कर महिला सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप ग्रुप ए में प्रथम स्थान प्राप्त किया.