नई दिल्ली: अगर आप भी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं और 2000 रूपए से कम की कीमत पर आपके कार्ड में पासवर्ड कि अगर जरूरत नहीं है तो यह खबर आपके लिए है.
पीओएस मशीन के जरिये खाते से रुपये निकालने वाला हुआ गिरफ्तार दरअसल, बिसरख पुलिस ने ऐसे ही एक ठग को गिरफ्तार किया है, जो अपनी वाईफाई युक्त पीओएस मशीन से लोगों से ठगी किया करता था. भीड़भाड़ वाली जगह में जाकर यह लोगों को टच करता था और उनके कार्ड से दो हज़ार रुपये कट जाते थे. बिसरख थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान इसको गिरफ्तार किया है. इसके पास से वाईफाई युक्त एक पेटीएम की मशीन बरामद हुई है, जिससे लोगों से ठगी करता था. इसका एक साथी अभी भी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
वाइफाई और डिवाइस के जरिये खाते से निकालता था रुपये
बता दें कि या बड़े ही शातिर तरीके से वाईफाई युक्त पीओएस मशीन का इस्तेमाल कर पैसे उड़ा दिया करता था. जिस कार्ड में पेमेंट करने के लिए केवल टच करना होता है और दो हजार तक की पेमेंट के लिए किसी भी पासवर्ड की जरूरत नहीं होती ऐसे लोगों को ये अपना शिकार बनाता था. यह अपनी जेब में इस मशीन को ही रखता था और वाईफाई पर सेट करके रखता था. मेट्रो, मॉल वगैरह में जाकर लोगों से टच होने की कोशिश करता था. उसी दौरान उनके कार्ड से पैसे काट लेता था. जिसका लोगो को बाद में पता चलता था.
शातिर दिनेश और इसका दोस्त (मोनू) काफी लंबे समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. बिसरख थाना पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान इस शातिर को धर दबोचा. इसके पास से पेटीएम की वाईफाई युक्त पीओएस मशीन भी बरामद हो गई है. इसी के सहारे लोगों से ठगी किया करता था. फिलहाल इसके फरार साथी मोनू की पुलिस तलाश कर रही है. वहीं इस को जेल भेज दिया गया है. ये मशीन भी किसी अन्य के नाम रजिस्टर्ड है. जिसको इन लोगो ने हैक कर रखा था. साथ ही पुलिस ने इस बारे में पेटीएम को भी जानकरी दे दी है. ये सैकड़ो लोगो को अपना शिकार बना चुका है. फ़िलहाल पुलिस इनकी आपराधिक कुंडली खंगाल रही है.