दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

FIR रद्द कराने HC पहुंचे मलविंदर सिंह, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित - बैंक के साथ धोखाधड़ी

मलविंदर सिंह को 10 अक्टूबर को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था. मलविंदर सिंह के भाई और शिवेंद्र सिंह और तीन अन्य लोगों को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है.

मलविंदर सिंह पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट

By

Published : Oct 11, 2019, 2:30 PM IST

नई दिल्ली:बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर और रैनबैक्सी कंपनी के पूर्व सीईओ मलविंदर सिंह ने अपने खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से दायर एफआईआर को निरस्त करने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

वहीं इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट फैसले को सुरक्षित रख लिया है. दरअसल मलविंदर सिंह को कल यानि 10 अक्टूबर को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था.

मलविंदर सिंह के भाई और शिवेंद्र सिंह और तीन अन्य लोगों को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है रेलिगेयर इंटरप्राइजेज लिमिटेड की शिकायत पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

2300 करोड़ रुपये का कर्ज लिया
आरोप है कि रेलिगेयर कंपनी में रहते हुए शिवेंद्र सिंह ने बैंकों से 2300 करोड़ रुपये का कर्ज लिया और उस पैसे को ग़लत तरीके से अपनी सहायक कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया और बैंक का कर्ज जानबूझकर नहीं चुकाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details