नई दिल्ली:बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर और रैनबैक्सी कंपनी के पूर्व सीईओ मलविंदर सिंह ने अपने खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से दायर एफआईआर को निरस्त करने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
वहीं इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट फैसले को सुरक्षित रख लिया है. दरअसल मलविंदर सिंह को कल यानि 10 अक्टूबर को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था.