नई दिल्ली/गाजियाबाद:रविवार को जेई एडवांस का रिजल्ट जारी हो गया है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम के रहने वाले मलय केडिया ने जेई एडवांस 2023 में ऑल इंडिया आठवीं रैंक हासिल की है. अब मलय आईआईटी मुंबई की सीएस ब्रांच से इंजीनियरिंग (बीटेक) करेंगे. इससे पहले अप्रैल में जारी हुए जेईई मेन एग्जाम में शत प्रतिशत अंक हासिल किए थे. मलय की इस उपलब्धि के बाद परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है.
मलय केडिया की सफलता का मंत्र: मलय का कहना है कि इस मुकाम तक पहुंचने में टीचर्स का अहम योगदान रहा है. टीचर्स के लेक्चरर्स के साथ-साथ काफी सेल्फ स्टडी की. सेल्फ स्टडी में कंसिस्टेंसी रखी. दिन में 12 घंटे से अधिक खुद से पढ़ाई की. टीचर्स ने जो भी बताया उसका कई बार प्रैक्टिस किया. प्रयास रहता था प्रैक्टिस के दौरान जो भी गलतियां सामने आए उनसे सीखूं. जब भी गलतियों की वजह से मानसिक तनाव बढ़ता था तो टीचर्स और मां बाप ने काउंसलिंग कर हौसला बढ़ाया.
IIT मुंबई से इंजीनियरिंग करेंगे:उन्होंने कहा कि तैयारी के दौरान मानसिक तनाव हर एक स्टूडेंट को फेस करना पड़ता है. ये कोई नया नहीं है, लेकिन इस परेशानी से आगे बढ़ना बेहद जरूरी है. कई बार तो हालात इतने खराब हो गए कि रोने का मन करने लगता था. ऐसे में कई बार मां-बाप के साथ बैठकर रोया भी हूं. मलय का सपना आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग करना है. इंजीनियरिंग के बाद वह यूएस जाकर MIT में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च करना चाहते हैं.
आज जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है. हम आज बहुत खुश हैं. शब्दों में खुशी को एक्सप्रेस करना मुश्किल है. पूरे परिवार ने जो सपना देखा था. आज वह सपना पूरा हो चुका है.