दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JEE Advanced 2023: मलय केडिया ने सेल्फ स्टडी से हासिल की 8वीं रैंक, IIT बॉम्बे से करेंगे बीटेक - advanced result

गाजियाबाद के रहने वाले मलय केडिया ने ऑल इंडिया 08वीं रैंक हासिल की है. इससे पहले मलय ने जेईई मेन 2023 में भी टॉप किया था. आइए जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी...

मलय ने सेल्फ स्टडी से हासिल की 8वीं रैंक
मलय ने सेल्फ स्टडी से हासिल की 8वीं रैंक

By

Published : Jun 18, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 5:57 PM IST

मलय केडिया ने सेल्फ स्टडी से हासिल की 8वीं रैंक

नई दिल्ली/गाजियाबाद:रविवार को जेई एडवांस का रिजल्ट जारी हो गया है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम के रहने वाले मलय केडिया ने जेई एडवांस 2023 में ऑल इंडिया आठवीं रैंक हासिल की है. अब मलय आईआईटी मुंबई की सीएस ब्रांच से इंजीनियरिंग (बीटेक) करेंगे. इससे पहले अप्रैल में जारी हुए जेईई मेन एग्जाम में शत प्रतिशत अंक हासिल किए थे. मलय की इस उपलब्धि के बाद परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है.

मलय केडिया की सफलता का मंत्र: मलय का कहना है कि इस मुकाम तक पहुंचने में टीचर्स का अहम योगदान रहा है. टीचर्स के लेक्चरर्स के साथ-साथ काफी सेल्फ स्टडी की. सेल्फ स्टडी में कंसिस्टेंसी रखी. दिन में 12 घंटे से अधिक खुद से पढ़ाई की. टीचर्स ने जो भी बताया उसका कई बार प्रैक्टिस किया. प्रयास रहता था प्रैक्टिस के दौरान जो भी गलतियां सामने आए उनसे सीखूं. जब भी गलतियों की वजह से मानसिक तनाव बढ़ता था तो टीचर्स और मां बाप ने काउंसलिंग कर हौसला बढ़ाया.

आईआईटी दिल्ली

IIT मुंबई से इंजीनियरिंग करेंगे:उन्होंने कहा कि तैयारी के दौरान मानसिक तनाव हर एक स्टूडेंट को फेस करना पड़ता है. ये कोई नया नहीं है, लेकिन इस परेशानी से आगे बढ़ना बेहद जरूरी है. कई बार तो हालात इतने खराब हो गए कि रोने का मन करने लगता था. ऐसे में कई बार मां-बाप के साथ बैठकर रोया भी हूं. मलय का सपना आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग करना है. इंजीनियरिंग के बाद वह यूएस जाकर MIT में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च करना चाहते हैं.

आज जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है. हम आज बहुत खुश हैं. शब्दों में खुशी को एक्सप्रेस करना मुश्किल है. पूरे परिवार ने जो सपना देखा था. आज वह सपना पूरा हो चुका है.

-श्वेता केडिया, मलय की मां

मलय कापूरा परिवार खुश:मलय के पिता भास्कर केडिया का कहना है कि पूरा परिवार बेहद खुश है. बेटे की मेहनत रंग लाई है. बेटे ने जब आईआईटी में जाने का सपना देखा था तब उम्मीद जागी थी. बेटे ने काफी मेहनत की और उसके बाद सपने को सच कर दिया. आज काफी गर्व महसूस हो रहा है. जब बच्चा जेईई देता है तो उसका पूरा परिवार जेईई देता है. सभी को समान मेहनत करनी पड़ती है. कई तरह के त्याग देने पड़ते हैं. निरंतर बच्चे को मोटिवेट और गाइड करना पड़ता है. मलय के पिता ने कहा कि सभी माता पिता को सुझाव देना चाहते हैं कि सिर्फ कोचिंग में डालकर काम खत्म नहीं होता. बच्चे के साथ मेहनत भी करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें:JEE Mains Result 2023: मलय केडिया ने गाजियाबाद का नाम किया रोशन, देश के टॉप 4 स्टूडेंट्स में बनाई जगह

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद के मलय केडिया ने JEE-MAIN में पाए 300 में से 300 अंक, जानिए कैसे मिली सफलता

Last Updated : Jun 18, 2023, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details