दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हजरत फातिमा जहरा की शहादत की याद में दिल्ली में निकाला गया जुलूस - फातिमा जहरा की शहादत का गम

पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की बेटी हजरत फातिमा जहरा की शहादत का गम मनाने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. राजधानी में कई जगहों पर आयोजित मजलिसों में उलेमा ने हजरत फातिमा की सीरत अपनाने की जरूरत बताई.

delhi news
दिल्ली में निकाला गया जुलूस

By

Published : Dec 28, 2022, 11:22 AM IST

फातिमा जहरा की शहादत की याद में जुलूस

नई दिल्ली:पैगंबर हजरत मोहम्मद की बेटी जनाब ए फातिमा जहरा के शहादत की याद में दिल्ली में जुलूस निकाला गया. ये जुलूस कश्मीरी गेट मस्जिद से शुरू होकर पंजे शरीफ दरगाह तक गया. दिल्ली के कश्मीरी गेट जामा मस्जिद से आधी रात को जुलूस निकाला गया. इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस दौरान आयोजित मजलिसों में उलेमा ने हजरत फातिमा की सीरत अपनाने की जरूरत बताई. उलेमा ने कहा कि हजरत फातिमा की सीरत अपनाकर ही महिलाओं को दुनिया और आखेरत में कामयाबी हासिल हो सकती है.

बता दें कि फातिमा की शहादत पैगम्बर मोहम्मद साहब के दुनिया से जाने के 75 से 100 दिन के अंदर ही हो गई थी. इन 100 दिन के अंदर बीबी फतिमा जहरा पर कई जुल्म हुए. उनके घर का दरवाजा जला कर उनपर गिराया गया, जिससे उनके शिकम में बच्चा भी शहीद हो गया. उनके शौहर अली पर भी जुल्म किये गए.

उलेमा का कहना है कि फातिमा जहरा को उनकी ज़िंदगी में भी चैन नहीं था, ठीक उसी तरह उनके जाने के बाद भी जालिमों ने उनके कब्र पर बनी गुम्बद तक को हटा दिया. अब उनकी कब्र पर किसी को जाने नहीं दिया जाता है. अब लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द जन्नतुल बकी की तामीर की जाए. ताकि लोग असानी से उनकी कब्र की जियारत कर सके.

निजामुद्दीन दरगाह की बात करें या अजमेर दरगाह की बात करें तो उन सब पर कितनी सजावट है, लेकिन जो औरतों की जन्नत में सरदार है. उनकी कब्र तक का पता नहीं है. इस प्रोग्राम को खादिम-ए- जहरा कमेटी की तरफ से आयोजित किया गया था. मौलाना पयाम साहब ने मजलिस को खिताब किया.

ये भी पढ़ें :नोएडा में महिला अधिवक्ता ने घरेलू सहायिका से की मारपीट, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details