नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश में जल्द ही लव जिहाद या गैरकानूनी धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनने वाला है. इसी को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाए जा रहे लव जिहाद कानून को लेकर प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत और जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण गिरी का कहना है कि इस कानून की हमारे देश और प्रदेश को सख्त जरूरत है क्योंकि जिस तरीके से हिंदू बेटियों को मुस्लिम समुदाय के लोग नाम बदलकर अपने जाल में फंसाते हैं, उस पर अंकुश लगना चाहिए और कानून बनने के बाद ऐसे मामलों में बहुत कमी देखी जाएगी.
यूपी में लव जिहाद कानून बनने के बाद ऐसी घटनाओं में आएगी कमी: महंत नारायण गिरी - यूपी लव जिहाद कानून
यूपी में लव जिहाद या गैरकानूनी धर्मांतरण के खिलाफ लाए जा रहे कानून को लेकर प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत और जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण गिरी ने खुशी जाहिर की है.
महंत नारायण गिरी
योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश में गैरकानूनी धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाने जा रही है. धोखे से षड्यंत्र करके धर्मांतरण और विवाह करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए राज्य सरकार द्वारा ये कदम उठाया गया है.
पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी सभा के दौरान कानून लाने की बात की थी. उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में सरकार जल्द ही लव जिहाद को रोकने के लिए कानून लाएगी. यूपी में षड्यंत्र करके धर्मांतरण नहीं होने दिया जाएगा.