नई दिल्लीःफेस इस्लामिक कल्चरल कोम्मुनिटी इंटिग्रेशन (फिक्की) के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर महफिल-ए-मुशायरे का आयोजन आराम पार्क इलाके में किया गया. सर्वोकॉनल के CMD हाजी कमरुद्दीन सिद्दिकी व दिल्ली स्टेट मोमिन कोन्फ्रेंस के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित मुशायरे में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली सरकार के चेयरमैन जाकिर खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
मुशायरे की शमा हाजी रियाजद्दीन अंसारी ने रोशन की. मंच का संचालन दानिश अय्यूब द्वारा किया गया. इस मौके पर लॉयन गुल्फाम,अब्दुल रशीद अंसारी, मोहम्मद इलयास सैफी, चौधरी रियासत अली, सूफी वाजिद अली, हाजी शाहनवाजज आदि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे.