नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी में सुविधा शुल्क लेकर अवैध रूप से मीट की दुकान, मांसाहारी होटल और कट्टी घरों के संचालन होने का दावा किया है. अवैध रूप से चल रही मांसाहारी प्रतिष्ठानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने डीसीपी ग्रामीण को पत्र लिखा है.
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने डीसीपी ग्रामीण को लिखे गए पत्र में कहा है कि लोनी के सभी थाना क्षेत्र में सुविधा शुल्क लेकर खाद्य विभाग, पुलिकर्मियों, कथित पत्रकारों और मेरे नजदीकी होने का दावा करने वाले कथित नेताओं के संरक्षण में मीट की दुकानें और मांसाहारी होटल समेत कट्टीघरों के संचालन की सूचना जनता दरबार में प्राप्त हुई है. या चिंताजनक है और प्रदेश सरकार की मंशा के खिलाफ है.
पत्र के माध्यम से विधायक ने मांग की है कि सभी थाना क्षेत्रों को सख्त कार्यवाही के लिए निर्देशित करते हुए मीट की दुकानें और मांसाहारी होटल समेत कट्टीघरों को तत्काल बंद करवाकर संचालकों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए रंगदारी और अवैध वसूली लेकर संचालन में संरक्षण प्रदान करने वाले लोगों पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाए.