नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू का संक्रमण बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार हरकत में आ गई है. उसने सभी अस्पतालों को डेंगू के मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखने और मोहल्ला क्लीनिक व डिस्पेंसरी को दवाइयों का पूरा स्टॉक रखने का निर्देश दिया है. साथ ही डेंगू मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर '1031' जारी करके अगले सप्ताह से डॉक्टर से परामर्श लेने की सुविधा पर भी काम शुरू कर दिया गया है.
मिला टाइप 2 स्ट्रेन: लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि डेंगू के मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग में 20 में से 19 मरीजों में टाइप-2 स्ट्रेन मिला है. यह डेन-2 वायरस की वजह से पाया जाता है. यह थोड़ा गंभीर संक्रमण है. लेकिन अगर समय पर जांच कराकर इलाज शुरू कर दिया जाए तो मरीज अस्पताल में बिना भर्ती हुए भी ठीक हो सकता है. हालांकि, थोड़ी-सी लापरवाही से यह गंभीर रूप ले सकता है, जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कर प्लेटलेट्स चढ़ाने तक की नौबत आ सकती है.
ये स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक: उन्होंने बताया कि डेंगू के चार स्ट्रेन होते हैं. डेन-1, डेन-2, डेन-3 और डेन-4. डेंगू के डेन-1 और डेन-3 स्ट्रेन सामान्य होते हैं, जबकि डेन-2 और डेन-4 ज्यादा गंभीर संक्रमण फैलाते हैं, जिनसे मरीजों को ठीक होने में अधिक समय लगता है. अभी एक ही तरह के स्ट्रेन का संक्रमण देखा जा रहा है, जिसकी वजह से डेंगू की बीमारी ज्यादा समय तक रहने की संभावना नहीं है. हालांकि, अस्पताल अलर्ट पर है. फिलहाल यहां डेंगू के आठ मरीज भर्ती हैं और तीन संदिग्ध मरीज भी भर्ती हैं. इनकी रिपोर्ट आना बाकी है. अगर डेंगू के और मरीजों को भर्ती करने की जरूरत पड़ती है तो अस्पताल में पर्याप्त बेड हैं. साथ ही सभी दवाइयों का भी पूरा स्टॉक है.