दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सांसद कई बदले लेकिन मटिया महल की हालत नहीं बदली - harshwardhan

इस चुनाव में चांदनी चौक के लोग अपने सांसद हर्षवर्धन के बारे में क्या सोचते हैं, ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम लोकसभा क्षेत्र के मटिया महल इलाके में पहुंची.

ईटीवी भारत की टीम ने चांदनी चौक के मटिया महल इलाके का लिया जायजा

By

Published : May 9, 2019, 11:07 PM IST

Updated : May 9, 2019, 11:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी की चांदनी चौक लोकसभा सीट पर दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी ने यहां से डॉ. हर्षवर्धन को एक बार फिर मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने जय प्रकाश अग्रवाल पर दांव खेला है, जबकि आम आदमी पार्टी ने पंकज गुप्ता को टिकट दिया है.

ईटीवी भारत की टीम ने चांदनी चौक के मटिया महल इलाके का लिया जायजा

मिली-जुली रही जनता की राय

अब इस लोकसभा चुनाव को लेकर चांदनी चौक के लोग अपने सांसद हर्षवर्धन के बारे में क्या सोचते हैं, ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम लोकसभा क्षेत्र के मटिया महल इलाके में पहुंची. ईटीवी भारत ने ये जानना चाहा कि जनता के क्या मुद्दे हैं और वे अपने सांसद के कामों से कितना संतुष्ट हैं, और किन मुद्दों पर वोट करेंगे.

ईटीवी की टीम ने स्थानीय लोगों से बात की तो उनकी राय मिली जुली थी. लोगों ने कहा कि हमारे सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन हैं लेकिन वे नजर ही नहीं आते हैं. हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि सरकार के काम अच्छे हैं पर हमारे इलाके में विकास कुछ नहीं दिखता है. विकास के नाम पर वादे बस किए जाते हैं.

ये हैं मुख्य समस्या
मटिया महल की सबसे बड़ी परेशानी यहां पर साफ-सफाई, सीवर, टूटी सड़कों और लटकते बिजली के तारों की है. उन्होंने कहा कि बिजली की लटकती तारों से यहां के लोग काफी परेशान हैं. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि सरकार कोई भी आए और जाए पर यहां पर विकास के नाम पर कुछ नहीं किया जाता. कोई भी सांसद जीतने के बाद अपने वादे को पूरा करने नहीं आता है.

'सड़क पर रमजान के महीने में कीचड़ भरा है'
आपको बता दें कि मटिया महल मुस्लिम बहुल इलाका है. सबसे बड़ी लोगों की शिकायत यहां ये है कि रमजान के समय भी यहां की गलियों में कीचड़ है, जिसकी वजह से नमाजियों और रोजेदारों को आवाजाही में काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. लोगों ने बताया कि यहां तालीम भी एक बहुत बड़ा मुद्दा है और स्थानीय लोग चाहते हैं कि यहां बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल हों.

Last Updated : May 9, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details