नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली में शराब के दामों पर भारी छूट के कारण तस्करी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. ऐसे में मेरठ जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त ने गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारियों को दिल्ली बॉर्डर पर टीमें बनाकर चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
बीते सोमवार को जिला आबकारी कार्यालय में मेरठ जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त ने गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित दिल्ली की शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों एवं इनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारी समेत दिल्ली बार्डर पर स्थित शराब की दुकानों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
बैठक में संयुक्त आबकारी आयुक्त ने निर्देश दिया है कि दिल्ली में शराब की दुकानों पर छूट के मद्देनजर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाये कि खरीदारों को अधिक मात्रा में शराब की बिक्री ना की जाये. उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली राज्य की शराब उत्तर प्रदेश के किसी जिले पकड़ी जाती है तो जिस शराब दुकान से बोतल खरीदी गई है, उस दुकान के विक्रेता और अनुज्ञापी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा.