नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम का सितम जारी है. एक बार फिर लोगों को अप्रैल-मई जैसी गर्मी सता रही है और चिपचिपी वाली गर्मी ने सबको परेशान कर रखा है. बारिश नहीं होने की वजह से औसत तापमान में वृद्धि भी देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आम तौर पर हर साल इस समय अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाता है. हालांकि इस सप्ताह अच्छी बारिश नहीं हुई और इस वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. अगले छह से सात दिनों तक राजधानी में बूंदाबांदी की संभावना है. लेकिन यह बारिश इतनी कम होगी कि उमस को और अधिक बढ़ाकर लोगों की परेशानियां बढ़ा सकती है
गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं:कल गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया था. जबकि न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. आईएमडी के मुताबिक बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रहा. जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्तर 53 से 85 प्रतिशत तक रहा. सबसे गर्म क्षेत्रों में नजफगढ़ का अधिकतम तापमान 38.1, पीतमपुरा का 38.5 और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 38.4 डिग्री रहा. वहीं पूसा का न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री, पीतमपुरा का 30.4 डिग्री और फरीदाबाद का 30.6 डिग्री रहा.
दिल्ली का AQI 131:केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 131 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है. आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 53 प्रतिशत दर्ज की गई.