नई दिल्ली:गाज़ियाबाद में पांच साल के मासूम बच्चे से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के दोषी राहुल कश्यप को पॉक्सो कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. जज हर्ष वर्धन ने दोषी पर 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की पूरी रकम पीड़ित परिवार को देने का आदेश दिया गया है. मामला कविनगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस जांच के दौरान राहुल कश्यप के ट्रैक सूट में एक बच्चे की शर्ट का बटन मिला और सीसीटीवी फुटेज अहम सबूत बना.
विशेष लोक अभियोजक संजीव बखरवा ने बताया कि कविनगर थाना क्षेत्र निवासी पांच साल का बच्चा यूकेजी में पढ़ता था. 27 फरवरी 2022 को वह अपने घर के बाहर गली में खेल रहा था. उसी समय पड़ोसी राहुल कश्यप कुछ दिलाने के बहाने बच्चे को अपने साथ ले गया. शाम करीब छह बजे वे बच्ची को पास के खेत में ले गए, उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर दी. बच्चे के माता-पिता काफी देर तक उसे ढूंढते रहे. बाद में कविनगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.