नई दिल्ली: उपराजपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को विज्ञान भवन में दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. इससे पहले ऐसे तीन कार्यक्रम हो चुके हैं. आज चौथा कार्यक्रम था. इस अवसर पर कुल 398 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए, इनमें अनुकंपा के आधार पर 149 आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस दौरान उपराजपाल ने कहा कि सरकारी नौकरी सिर्फ परिवार चलाने का साधन नहीं बल्कि देश सेवा का भी माध्यम है. इसलिए इसे सिर्फ आजीविका नहीं बल्कि देश सेवा मानकर करना चाहिए.
उपराजपाल ने कहा कि प्रतिवर्ष लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही लोग ही ऐसे भाग्यशाली होते हैं जिनका नौकरी के लिए चयन होता है. उन्होंने कहा कि कोई पद छोटा और बड़ा नहीं होता जो व्यक्ति जिस पद पर बैठा है, वही उसको चला रहा है. इसलिए हर पद पर बैठे व्यक्ति की अपनी भूमिका है.
''मैं उपराज्यपाल महोदय को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली सरकार के सरकारी विभागों में बैकलॉग को भरने का जो उन्होंने दिशा निर्देश दिया है, उसको पूरा करने के लिए हम नियुक्तियां की इस गति को बनाए रखेंगे. साथ ही पिछले एक साल में जो काम हुआ है उसे अगले 6 महीने में पूरा करने का प्रयास करेंगे''.