दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एलजी वीके सक्सेना ने कहा- सरकारी नौकरी सिर्फ परिवार चलाने का नहीं बल्कि देश सेवा का भी माध्यम - एलजी वीके सक्सेना

Job Appointment Letters: विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में एलजी वीके सक्सेना ने 398 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान उपराजपाल ने कहा कि सरकारी नौकरी सिर्फ परिवार चलाने का साधन नहीं बल्कि देश सेवा का भी माध्यम है.

एलजी वीके सक्सेना
एलजी वीके सक्सेना

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 9, 2024, 8:12 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 10:14 PM IST

नई दिल्ली: उपराजपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को विज्ञान भवन में दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. इससे पहले ऐसे तीन कार्यक्रम हो चुके हैं. आज चौथा कार्यक्रम था. इस अवसर पर कुल 398 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए, इनमें अनुकंपा के आधार पर 149 आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस दौरान उपराजपाल ने कहा कि सरकारी नौकरी सिर्फ परिवार चलाने का साधन नहीं बल्कि देश सेवा का भी माध्यम है. इसलिए इसे सिर्फ आजीविका नहीं बल्कि देश सेवा मानकर करना चाहिए.

उपराजपाल ने कहा कि प्रतिवर्ष लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही लोग ही ऐसे भाग्यशाली होते हैं जिनका नौकरी के लिए चयन होता है. उन्होंने कहा कि कोई पद छोटा और बड़ा नहीं होता जो व्यक्ति जिस पद पर बैठा है, वही उसको चला रहा है. इसलिए हर पद पर बैठे व्यक्ति की अपनी भूमिका है.

''मैं उपराज्यपाल महोदय को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली सरकार के सरकारी विभागों में बैकलॉग को भरने का जो उन्होंने दिशा निर्देश दिया है, उसको पूरा करने के लिए हम नियुक्तियां की इस गति को बनाए रखेंगे. साथ ही पिछले एक साल में जो काम हुआ है उसे अगले 6 महीने में पूरा करने का प्रयास करेंगे''.

नरेश कुमार,मुख्य सचिव, दिल्ली सरकार

उपराजपाल ने कहा कि पिछले एक साल में यह चौथा अवसर है जब दिल्ली के विभिन्न विभागों में लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. पहला कार्यक्रम फरवरी 2023 में हुआ था, जिसमें दो हजार से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे. उन्होंने कहा कि स्थायी नौकरी मिलना भी एक बड़ी चुनौती है. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव नरेश कुमार ने बताया कि विभिन्न विभागों एमसीडी, एनडीएमसी, शिक्षा विभाग एवं अन्य में सात हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. इनका विज्ञापन निकल चुका है. इसके अलावा छह हजार से ज्यादा पदों पर कुछ ही समय में विज्ञापन निकाला जाएगा.

डीएसएसएसबी के चेयरमैन शूरवीर सिंह ने कहा कि वर्ष 2023 में अलग अलग विभागों में 10 हजार से ज्यादा लोगों की भर्ती की गई. पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन पूरी की गई. आगे प्रयास है कि हम इस गति को बनाए रखें.

Last Updated : Jan 9, 2024, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details