नई दिल्ली:दिल्ली की अदालतों में सीबीआई के पास दर्ज पॉक्सो मामलों की सुनवाई जल्द शुरू हो जाएगी. सीबीआई के लिए विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) की नियुक्ति की फाइल दिल्ली सरकार के पास लंबित होने के चलते पॉक्सो के मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही थी. अब दिल्ली सरकार के पास से फाइल उपराज्यपाल के पास पहुंचपर एलजी वीके सक्सेना ने एसपीपी की नियुक्ति की अनुमति दे दी है.
उपराज्यपाल कार्यालय के अनुसार, एलजी द्वारा सार्वजनिक हित में जीएनसीटीडी रूल्स (टीओबीआर), 1993 के कामकाज के नियम 19 (5) को लागू करते हुए फाइल को मांगने के 15 दिन बाद दिल्ली सरकार ने 9 महीने से अधिक समय से रुकी हुई फाइल को सीबीआई के लिए एसपीपी की नियुक्ति के लिए प्रस्तुत किया. सीएम केजरीवाल ने पहले यह रुख अपनाया था कि एलजी के पास इन मामलों में एसपीपी की मंजूरी देने की शक्ति नहीं है. इसलिए उन्होंने इस संवेदनशील फाइल को अत्यधिक समय तक लंबित रखा था.