नई दिल्ली:गाजियाबाद में गुरुवार को एक नगर निगम, चार नगर पालिका और चार नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ. गाजियाबाद जनपद में मतदान पचास प्रतिशत का आंकड़ा भी पार ना कर सका. नगर निगम और नगर पालिका लोनी में ईवीएम से, जबकि बाकी नगर निकाय में बैलट से मतदान हुआ. जिले के सभी नगर निकायों में कुल 294 वार्ड, 606 मतदान केंद्र, 2371 मतदेय स्थलों पर 25 लाख 80 हजार 225 मतदाता हैं. जिसमें से केवल 11 लाख 75 हजार 989 मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया. जिले में कुल 45.52 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2017 में सभी नगर निकाय में कुल 61 फीसदी मतदान हुआ था.
नगर निगम मतदान प्रतिशत
- नगर निगम गाजियाबाद में 41.43 प्रतिशत
नगर पालिका मतदान प्रतिशत
- नगर पालिका लोनी में 47.16 प्रतिशत
- नगर पालिका मुरादनगर में 66.35 प्रतिशत
- नगर पालिका मोदीनगर में 55 प्रतिशत
- नगर पालिका खोड़ा में 44 प्रतिशत