दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने मनाया 28 वां स्थापना दिवस

लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने 28 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, नागपुर के निदेशक डॉ. भीमरया मैत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

Etv Bharatलाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने मनाया स्थापना दिवस
Etv Bharatलाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने मनाया स्थापना दिवस

By

Published : Feb 28, 2023, 4:21 PM IST

लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने मनाया स्थापना दिवस

नई दिल्ली:दिल्ली के द्वारका स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (एलबीएसआईएम) में मंगलवार को संस्थान का 28वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें इंस्टिट्यूट के कई पूर्व छात्रों को किया सम्मानित भी किया गया. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, नागपुर के निदेशक डॉ. भीमरया मैत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की. अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री और एलबीएसआईएम के चेयरमैन अनिल शास्त्री ने की. इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए.

कार्यक्रम में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट नागपुर के निदेशक डॉ. भीमरया मैत्री ने कहा कि सुनहरे दिन आने अभी बाकी हैं. भारत की अर्थवयवस्था तेजी से बढ़ती अर्थवयवस्था है और आने वाले वर्षो में भारत, दुनिया की बड़ी इकोनॉमी बनने के लिए अग्रसर है. भारत सरकार अब विनिर्माण क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसमें अरबों डॉलर खर्च किये जा रहे हैं, जो भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए अच्छा संकेत है. आज भारत सेमीकंडक्टर और आईफोन बना रहा है और आज पूरी दुनिया भारतीय अर्थव्यवस्था को देख रही है. उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से हमें लीडरशिप की प्रेरणा मिलती है. उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं से अपने अंदर के विचारों को बदल सकते हैं.

कार्यक्रम में पूर्व छात्रों को कॉर्पोरेट एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया. जिसमें दिव्या बाली (1995 -97 ) निदेशक मानव संसाधन, न्यूज़ कॉर्प, राखी लखनपाल मलिक (1996-98) हेड एचआर कियर्नी, भानु प्रताप राठौड़ (1996-98) मैनेजिंग पार्टनर, ग्रोथएक्स एडवाइजरी, अनिर्बन चाटर्ज (2001-03), बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन, इंटेलीजेंट ऑटोमेशन पीएओसी, वीएमवेयर, जयंत जावा (2006-08) महाप्रबंधक- ओवरसीज बिज़नेस, डाइकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सम्मलित थे.

इसे भी पढ़ें:BJP Targeted on Kejriwal: CBI की कैद में दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया, बीजेपी ने उठाई इस्तीफे की मांग

लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन अनिल शास्त्री ने कहा कि 'लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को मानते हुए इस संस्थान की नींव रखी गई. आज संस्थान के हजारों पूर्व छात्र देश-विदेश की बड़ी बड़ी कॉरपोरेट कम्पनियों में कार्य कर रहे हैं. वर्तमान दौर को देखते हुए आर्टिफिशियल इंटलीजेंस और ई बिज़नेस में एमबीए के दो नए कोर्सेज लांच किये गए हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस स्थापना दिवस का मुख्य उद्देश्य संस्था के प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों का सम्मान करना और वर्तमान में पढ़ रहे छात्रों को प्रेरित करना है.
इसे भी पढ़ें:Manish Sisodia Arrest: सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी को दी चुनौती, दोपहर 3.30 बजे सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details